कलेक्टर ने जिले के सभी आहरण-संवितरण अधिकारियों को सतर्कता के साथ अपने आईडी पासवर्ड का उपयोग करने की हिदायत दी संबल योजना एवं सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की

0
124

उज्जैन 13 मार्च। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने आज टीएल बैठक में उज्जैन जिले के सभी
आहरण-संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने लॉगइन पासवर्ड का उपयोग सतर्कता के
साथ करें। अपने अधीनस्थों के भरोसे नहीं रहें। बीच-बीच में ट्रेजरी से होने वाली विभिन्न भुगतानों का
परीक्षण करते रहें। किसी भी तरह की आर्थिक अनियमितता व घोटाले की स्थिति में सम्पूर्ण
जिम्मेदारी आहरण-संवितरण अधिकारी की ही होगी। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही के
कारण जेल में कतिपय कर्मचारी द्वारा बड़ा घोटाला किया गया है। इसकी जांच हो रही है। उन्होंने
आज ही सभी अधिकारियों को अपने-अपने कार्यालय में जाकर सभी तरह के ट्रांजेक्शंस का परीक्षण
करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने टीएल बैठक में आज संबल योजना के पंजीयन, सीएम हेल्पलाइन
के प्रकरणों के निराकरण एवं समय-सीमा के पत्रों के निराकरण की समीक्षा की। बैठक में अपर
कलेक्टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री अनुकूल जैन एवं
जिले के सभी एसडीएम तथा जिला अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि संबल योजना के पंजीयन का कार्य नियमित किया जाना
चाहिये। उन्होंने आज से प्रारम्भ हो रहे लाड़ली बहना योजना के सम्बन्ध में समग्र आईडी की ई-
केवायसी के शिविरों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि प्रतिदिन शाम को इन शिविरों की
प्रगति से उन्हें अवगत कराया जाये। कलेक्टर ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ई-केवायसी
के लिये महिलाओं को शिविर तक लाने की जिम्मेदारी दी जाये।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर उज्जैन जिले में लाड़ली बहना
योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में आज 13 मार्च से पात्र हितग्राहियों की
समग्र आईडी के केवायसी अपडेशन एवं आधार से लिंक करने हेतु शिविर लगाये जा रहे हैं। यह
शिविर 20 मार्च तक जारी रहेंगे। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ को
कहा है कि वे प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन सौ से अधिक हितग्राहियों के ई-केवायसी अनिवार्य रूप से
करें। कलेक्टर ने कहा है कि यह कार्य जितना बेहतर तरीके से होगा, उतना ही लाड़ली बहना योजना
के क्रियान्वयन में सुविधा होगी। कलेक्टर ने आगामी समय में जिन पात्र हितग्राहियों के खाते नहीं
खुले हैं उनके खाते खोलने एवं खाते से आधार लिंक कराने के कार्य को भी प्राथमिकता के आधार पर
करने को कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here