बाबा रामदेव की जयंती पर ग्राम निपानिया बैजनाथ में चल समारोह निशान निकाला गया

0
39

आगर मालवा क्षेत्र के ग्राम निपानिया बैजनाथ में भादव बीज पर गांव में रामदेव बाबा मंदिर पर बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया था ही हवन यज्ञ कर पूरे गांव में बाबा रामदेव की ध्वजा निशान डीजे बाजे के साथ निकाला गया जगह जगह भक्तो ने निशान की पूजा अर्चना की तत्पश्चात महाप्रसादी वितरण की गई आपको बता दे की रामदेव मंदिर में कई सालो से स्वर्गीय बापू सिंह बडगुर्जर पूजा करते थे कई पीढ़ी से पूजा करते चले आ रहें हे बाबा रामदेव की पूजा गोविंद सिंह बडगुर्जर करते हैं साथ ही बाबा रामदेव का जन्मोत्सव समस्त ग्राम वासी द्वारा बड़े धूम धाम से मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here