मांकडोन क्षेत्र के ग्राम झलारा में दबंगों द्वारा महिलाओं को प्रताड़ित कर 100 बीघा जमीन हड़पने के मामले में तहसीलदार द्वारा जमीन मापने की कार्यवाही स्थगित की

(@भविष्य दर्पण)मकड़ोन आवेदक मुकेश सिंह पिता तेजू सिंह गांव झलारा द्वारा स्थित जमीन पर कई वर्षों से कब्जा कर रखा है जिसमे बताया गया 02/03/2022 को समय लगभग 8:00 बजे उक्त खेत पर दो व्यक्ति खेत पर आए दोनों पहलवान जैसे दिख रहे थे जो बोल रहे थे कि यह जमीन इंदौर वाले के नाम सेहैं आपने हमें जमीन भेज दी यह लिख कर दो और मुकेश की कनपटी पर पिस्टल रख दी कुछ स्टांप पेपर देकर कहा कि इसमें ऐसा लिखो कि तूने कब्जा खरीददार को सौंप दिया उन्होंने मना किया तो मौके पर ही खत्म करने की धमकीदी गई जब गांव वालों से चर्चा की गई तो विरोधीपार्टी नेतागिरी और धन बल से ज्यादा पावरफुल है और दादागिरी केदम पर जमीन हड़पना चाहते हैं विवाद इतना बढ़ गयाकी मौके पर मांकडओन थाने से। Ti साब और तहसीलदार और भारी पुलिस प्रशासन पहुंच गया और जमीन नपती की कार्रवाई स्थगित की गई दोनों पार्टी के हजारों की संख्या में महिला एवंपुरुष इकट्ठे हो गए विवाद की स्थिति उत्पन्न हो इसलिए कार्य स्थगित की गई

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles