सकारात्मक सोच से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है युवा संसद

आगर मालवा के सागर गार्डन में हुआ यूथ लीडर शिप भव्य युवा संसद कार्यक्रम कई जिलों से पधारे 200 से अधिक युवा रविवार को भारी मूसलधार वर्षा के बाद भी अलग अलग जिलों ओर गांवो से कई युवाओं ने यूथ लीडर शिप कार्यकर्म में भाग लिया जिसमे इंदौर से आए प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर जिनमे भूषण धनोरकर,गोकुल सिंह सिसोदिया,डॉक्टर नीलेश पांचाल ने युवाओं को विभिन्न सत्र में युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराकर युवाओं से कई प्रकार के प्रश्न पूछ कर सकारात्मक उत्तर दिए इंदौर से आए स्पीक रो ने बताया कि मनुष्य के जीवन में असंभव कुछ भी नही होता युवा चाहे तो सर्व शक्तिमान बन सकता है!समापन के पश्चात युवाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए सेमिनार में पहली बार आए युवाओं के चेहरे हंसते मुस्कुराते हुए दिखे

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles