सतवास न्यूज़ भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
सिद्धेश्वर महादेव मंदिर नेमावर तट से मां चंद्रकेशर कान्तापुर तक तिंरगा कावड़ यात्रा का हुआ सतवास नगर में आगमन कावड़ यात्रा 11 अगस्त को प्रारंभ होकर 12 अगस्त सोमवार को नगर में पहुंची कावड़ यात्रा में लगभग 500 से अधिक कावड़ यात्री अपनी-अपनी कावड़ लेकर नगर सतवास सुबह 10:00 बजे के लगभग पहुंचे वहीं
दूसरी तरफ अचलेश्वर महादेव मंदिर पुलिस थाना सतवास से भी कावड़ यात्रा का आरंभ हुआ जो धर्मेश्वर मंदिर कलम कलम फटा धासड़ के लिए रवाना हुई दोनों कावड़ यात्रा एक साथ नगर के विभिन्न भागों से होते हुए मुख्य मार्ग बस स्टैंड पहुंची इसके पश्चात कान्तापुर से आए कावड़ यात्री अपनी कावड़ लेकर पुनः कांतापुर के लिए यात्रा प्रारंभ की यात्रा का संचालन करता आशुतोष पाराशर बालू सिंह निगवाल बबलू काजल राजा तिवारी चैतन्य जोशी अभिषेक सोनी रामचंद्र भूसरिया खूम सिंह बरेला अन्य साथीगण कांतापुर के लिए रवाना हुए वहीं अचलेश्वर महादेव मंदिर सतवास की कावड़ यात्रा भी धर्मेश्वर महादेव मंदिर के लिए रवाना हुई जिसमें संचालन समिति के सदस्य रामविलास जाट लाल नागौरी नितिन मराठा राहुल पंडित संतोष राठौड़ सीनू सरदार एवं रेखा शर्मा महिला मित्र मंडल सतवास महाकाल भजन मंडल सतवास के सभी साथीगण एवम नगर कि धर्म प्रेमी जनता द्वारा कावड़ यात्रा का प्रस्तान धर्मेश्वर महादेव मंदिर के लिए किया गया