*कर्णेश्वर मंडल के उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर राजकुमार सिंह सेंधव गोपीगुराडिया को क्षेत्र वासियों ने दी बधाई*
हाटपीपल्या/भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
हाटपीपल्या के समीप गांव गोपीगुराड़ीया के राजकुमार सिंह सेंधव को बागली विधानसभा के कर्णेश्वर मंडल में उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर मंडल एवं क्षेत्र में हर्ष का माहौल है राजकुमार सेंधव बाल्यकाल से संघ के स्वयंसेवक रहे सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययन किया एवं 2013 से सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य से शुरूआत करते हुए खजुरिया बीना, देहरियासाहू,बिलावली में प्राचार्य एवं संकूल प्रमुख जिला प्रचार प्रमुख रहे राजकुमार सेंधव हमेशा संगठन एवं धार्मिक कार्य में बाल्यकाल से ही सक्रिय हैं,संघ में मंडल कार्यवाह उपखंड बौद्धिक प्रमुख जैसे दायित्व का निर्वहन किया साथ ही गृह गांव की मंदिर समिति में सचिव के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं, सामाजिक गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहकर सेंधव क्षत्रिय राजपूत समाज छात्रावास हाटपीपल्या में प्रतिवर्ष अक्षय तृतीया एवं बसंत पंचमी पर होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी रहे राजकुमार सेंधव क्षेत्र में कुशल संचालन कर्ता व वक्ता के रुप में भी प्रसिद्ध है जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव एवं विधायक मुरली भंवरा के विश्वासपात्र एवं करीबी भी माने जाते हैं उपाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर क्षेत्र के हर समाज वर्ग राजनैतिक दल एवं सामाजिक धार्मिक संगठन सोशल मिडिया के माध्यम से एवं प्रत्यक्ष मिलकर स्वागत सम्मान कर बधाई शुभकामनाए प्रेषित कर रहे हैं।


