बड़ी धूमधाम से मना अखिल भारतीय बलाई महासंघ अध्यक्ष मनोज परमार का जन्म दिवस।

धूमधाम से मना मनोज परमार का जन्मदिवस

दैनिक भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार के जन्मदिवस की शुरुआत बाबा भूत भावन भूतेश्वर महादेव पंच कुइया

के दर्शन और आशीर्वाद से हुई साथ ही गौ सेवा की गो ग्राहस आहार कराया और तुलादान किया साथ ही शेरपुर चौराहा स्थित तंवर राजपूत धर्मशाला में जरूरतमंदों को कंबल वस्त्र देकर मिठाई वितरित की गई परदेशीपुरा स्थित कल्याण भवन वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को वस्त्र और मिठाई बाटी साथ ही भिक्षुक पुनर्वास केंद्र पर भी वस्त्र और मिठाइयां वितरित की गई फूटी कोठी स्थित पुखराज पैलेस में मनोज परमार का जन्मदिन बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर देवास जिले की तहसील सतवास एवं आसपास के ग्रामीण द्वारा धूमधाम से मनाया गया मनोज परमार का जन्मदिवस प्रतीक चिन्ह के रूप में बैठ स्वरूप स्मृति चित्र प्रदान किया। इस अवतार पर समंजन मौजूद रहे।

डॉ राजेश मनसोरे, श्रीकिशन भास्कर भास्कर, रामभरोस चावला, संत देवराज नागर, मुकेश गोयल , करतार सिंह सरपंच, भूम सारण, विनोद मनसौरे गौतम मनसौर कुणाल सोलंकी लंकेश मंडलोई आदि लोगों ने बधाई दी।

उक्त जानकारी डॉ राजेश मनसोरे दी

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles