बड़े भाई ने ऐसी कुल्हाड़ी मारी कि छोटे भाई की गर्दन ही लटक गई, उज्जैन के पास उन्हेल में छोटे भाई की हत्या

संपत्ति के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया। बड़े भाई ने विवाद बढ़ने पर कुल्हाड़ी उठाकर उससे छोटे भाई की गर्दन पर जोरदार वार किया। इससे उसकी गर्दन धड़ पर ही लटक गई। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने धारा 302 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना उन्हेल तहसील के ग्राम पानखेड़ी की है। संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। रामेश्वर पिता तोलाराम आंजना का छोटे भाई जगदीश से संपत्ति का विवाद चल रहा था। रविवार को विवाद इतना बढ़ गया कि रामेश्वर ने जगदीश की हत्या कर दी।

ग्रामीण भगवान सिंह ने बताया कि हत्या के बाद मृतक जगदीश के पिता तोलाराम ने गांव के लोगों को इस बारे में सूचना दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे की है। जगदीश आंजना अपने खेत पर था। इसी दौरान उसका बड़ा भाई रामेश्वर भी खेत पर आ गया। किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि दोनों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान बड़े भाई रामेश्वर ने खेत पर बनी टापरी में से कुल्हाडी उठाकर छोटे भाई जगदीश पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद रामेश्वर वहां से भाग गया था, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

घटना कि गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्रीय पुलिस टीम व एफएसएल अधिकारी मौके पर पहुँचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी भाई पर धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। एफएसएल अधिकारि प्रीति गायकवाड़ ने कहा कि घटना घर के बाहर हुई है। मृतक के सर में भी चोंट के निशान हैं। पुलिस ने कुल्हाड़ी जब्त कर ली है।

उन्हेंल टीआई दौलतराम जोगावत ने बताया कि एफएसएल व थाना टीम ने प्राथमिक जांच में पाया की कुल्हाड़ी का वार होने से गर्दन लटक गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुँचाया दिया है। दोनों भाईयों के बीच अकसर विवाद होता रहता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles