आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त एवं भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश, शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में अनियमितता न हो, समय पर राशन मिले, प्रत्येक ब्लॉक में अधिक से अधिक आंगनवाड़ियों को गोद लेने हेतु समाजसेवियों को प्रेरित किया जाये, समयावधि-पत्रों की विभागवार कलेक्टर द्वारा समीक्षा


उज्जैन । कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सोमवार को बृहस्पति भवन में समयावधि-पत्रों की विभागवार समीक्षा कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समय पर शिकायतों का निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को वीसी के माध्यम से निर्देश दिये कि अपने-अपने विकास खण्डों में आपराधिक प्रवृत्ति में संलिप्त एवं भूमाफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में अनियमितता न हो और हितग्राहियों को समय पर उनके हक का राशन मिले, यह सुनिश्चित किया जाये।

समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने विकास खण्ड के राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने विकास खण्डों में समाजसेवियों आदि प्रबुद्धजनों को प्रेरित किया जाये कि वे अधिक से अधिक आंगनवाड़ियों को गोद लें। वीसी के माध्यम से कलेक्टर ने प्रत्येक टीएल में अपने-अपने विकास खण्ड के सीएमओ को रहने के निर्देश दिये जायें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों को अनिवार्य रूप से संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाये। एल-4 के पेंडेंसी हर हालत में नहीं होना चाहिये। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग से सम्बन्धित अधिक शिकायतें हैं, उन्हें शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। पोर्टल पर इंट्री सही हो, इसके निर्देश भी ब्लॉक मेडिकल आफिसरों को दिये हैं। विभाग में शिकायत आने पर तुरन्त अधिकारी जागें और उनका निराकरण करने की कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि 110 के केस थाने से मंगवा कर बाण्ड ओवर करने की कार्यवाही की जाये। ब्लॉकों में हर हालत में भूमाफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। शासकीय भूमि को हड़पने वाले शासकीय जमीन पर गुमटी आदि दुकान लगाकर सम्बन्धित से पैसा वसूलना ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध रेत परिवहन, खाद्यान्न की कालाबाजारी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। इस कार्य में किसी भी प्रभावी व्यक्ति की बात न सुनी जाये। इसी तरह शराब माफियाओं के विरूद्ध भी कार्यवाही करने की हिदायत दी। खाद्यान्नों में मिलावट न हो, यह भी सुनिश्चित किया जाये। विभिन्न विभागों के अधिकारियों के द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण एवं खाद्यान्न उपलब्ध हो रहा है या नहीं की गली-मोहल्ले में रहने वाले हितग्राहियों से फीडबेक में और तेजी लाकर अधिकारी अपनी-अपनी रिपोर्ट खाद्य विभाग के अधिकारी को उपलब्ध कराई जाये।

कलेक्टर ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों जिनमें मरम्मत के कार्य होना है, उसका इस्टीमेट शीघ्र इसी सप्ताह में बनाकर उपलब्ध कराया जाये। बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत होना सुनिश्चित करें। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायतों से सर्टिफिकेट लिया जाये। इसी तरह फ्रंटलाइन वर्करों का भी टीकाकरण अनिवार्य रूप से करवाया जाना सुनिश्चित किया जाये।

बैठक में रबी विपणन वर्ष 2022-23 में किसान पंजीयन के बारे में भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर उन्हें समय-सीमा में किसान पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद, जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, एडीएम श्री संतोष टैगोर, एसडीएम कोठी एवं एसडीएम ग्रामीण सहित सम्बन्धित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles