- भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी
देव महाराज गौशाला बरखेड़ा सोमा पर आयोजित गौ पुष्टि शिवशक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में केबिनेट मंत्री जनजाति कार्य माननीय विजय शाह स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री पशुपालन डेयरी विभाग लखन पटेल बागली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक मुरली भंवरा भाजपा जिला देवास के जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव कर्णेश्वर मंडल अध्यक्ष जसपालसिंह सेंधव कमल नागर बरखेडासोमा उपस्थित हुए एवं यज्ञ नारायण भगवान के दर्शन कर व्यास पीठ का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया अतिथियों का स्वागत गौशाला समिति अध्यक्ष गोविंद पाटीदार उपाध्यक्ष अमरलाल यादव ने केसरिया साफा बंधवाकर किया द्वय मंत्रियों एवं विधायक जी ने गौशाला के कार्य के प्रस्ताव मांगे एवं शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की सभी अतिथियों ने संबोधित कर कहा कि जीवन में सबसे बड़े सेवा गौमाता की सेवा है भागवत में चतुर्थ दिवस की कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया नंद घर आनंद भयो की भजन की धून पर भक्त झूमते नजर आए प्रवचन कर्ता नू ने संबोधित करते हुए कहा कि परिवार में सांस अपनी बहू के बेटी मानें व बहू अपनी सांस को मां माने जीवन में सबसे बड़ा सुख सुखी परिवार है उपस्थित समस्त भक्तों को प्रतिदिन रामायण पढ़ने का संकल्प दिलाया व्यास पीठ से अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही सोनिका जाट का सम्मान किया गया एवं यज्ञ शाला निर्माण में सहयोग करने वाले रामेश्वर पाटीदार, काशीराम पाटीदार, हरिओम यादव, मनोहर पाटीदार,अम्बाराम पाटीदार का जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने सम्मान किया उपस्थित अतिथियों यज्ञ शाला की परिक्रमा भी की आयोजक समिति एवं भागवत कथा आयोजक बेगम बाई विक्रमसिंह सेंधव गोपीगुराडिया एवं यज्ञ यजमान विमल कोमल पाटीदार का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन गौशाला संयोजक प्रवीण जाट ने किया