फसल क्षति की सबसे बड़ी सहायता राशि का वितरण किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने हल भेंट कर किया आभार


प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश में फसल क्षति की सबसे बड़ी सहायता राशि का वितरण प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीफ 2020 व रबी 2020-21 के 49 लाख दावों के भुगतान के रूप में 7618 करोड़ रुपये का वितरण किया गया । यह राशि सीधे किसान भाइयों के खातों में अंतरित की गई। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह जी ने प्रदेश के किसानों की ओर से प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल को हल भेंट कर आभार वयक्त किया। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय कृषि नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के किसान पुत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल आभार वयक्त किया एवं प्रदेश के किसानों बंधुओं को शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह की 10 साल की सरकार ने किसानों को राहत और राहत कुल आठ करोड़ रुपए मिले थे। कमलनाथ की सरकार ने तो किसानों की कभी चिंता ही नहीं की किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने के लिए विगत 2 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की हमारी सरकार ने 29 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि बैंकों को ब्याज के रूप में देने का काम किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से किसान सम्मान निधि के तहत अब तक मध्यप्रदेश के किसानों को ₹10,337 करोड़ दिए जा चुके हैं। प्रधानमंत्री जी प्रतिवर्ष ₹6000 देते हैं, जिसमें हमारी सरकार ₹4000 जोड़ती है I हमने पिछले 22 महीनों में मध्यप्रदेश के किसानों को 1 लाख 73 हजार करोड़ रुपए फसल बीमा, राहत राशि सहित विभिन्न योजनाओं में बैंक खातों में डाली है I कमलनाथ जी ने वादा किया था कि सरकार में आने पर वह प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन किसी भी किसान को लाभ नहीं मिला। अब कांग्रेस चुनावी राज्यों में भी ऐसे ही वादे करके गुमराह कर रही है I मेरे किसान भाइयों-बहनों, प्रदेश के हर खेत की प्यास बुझाने के लिए हम कटिबद्ध हैं, ताकि हमारे अन्नदाता के खेतों में फसलें लहलहायें। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए 66 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि हम व्यय करेंगे I पिछले दिनों मेरे जिन किसान भाई-बहनों की फसल का नुकसान हुआ है, उसकी भी राहत राशि जल्द ही सिंगल के माध्यम से आपके बैंक खातों में दी जाएगी I किसान भाइयों और कृषि से जुड़े युवाओं से मेरी अपील है कि प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ें, रासायनिक खादों का उपयोग कम से कम करें। अब तो ड्रोन की मदद से खेती आसान कर सकते हैं। आप नए तकनीकी संसाधनों से कृषि को बढ़ावा दें I

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles