राज्य सेवा परीक्षा-2019 के फाइनल इंटरव्यू मार्च में, 2020 की मुख्य परीक्षा अप्रैल-मई में


मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की राज्य सेवा परीक्षा 2019 के फाइनल इंटरव्यू मार्च अंत में शुरू हाेंगे। तारीखाें के साथ विस्तृत शेड्यूल 20 फरवरी के बाद जारी हाेगा। कुल 637 पदाें के लिए इंटरव्यू हाेना है। इसके लिए 1918 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

संभावना है कि जून से पहले नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसी महीने में राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2020 का शेड्यूल भी जारी हाेगा। यह परीक्षा अप्रैल के अंतिम या मई के पहले सप्ताह में हाेगी। रिजल्ट 16 जनवरी काे ही आया है और कम से कम 90 दिन का गैप रखा जाना जरूरी है। इसी वजह से परीक्षा 16 अप्रैल से पहले शुरू नहीं हाे पाएगी।

डेढ़ साल की देरी हुई

प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 काे हुई थी। रिजल्ट फरवरी में आना था और मुख्य परीक्षा जून में प्रस्तावित थी। अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू हाे जाना थे। लेकिन मुख्य परीक्षा ही काेविड की वजह से सालभर देरी से 21 से 26 मार्च 2021 में हुई। इसका रिजल्ट एक माह में आना था, लेकिन 8 माह देरी से अाया। अब इंटरव्यू के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाे चुकी है।

डेढ़ साल की देरी हुई

प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 काे हुई थी। रिजल्ट फरवरी में आना था और मुख्य परीक्षा जून में प्रस्तावित थी। अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू हाे जाना थे। लेकिन मुख्य परीक्षा ही काेविड की वजह से सालभर देरी से 21 से 26 मार्च 2021 में हुई। इसका रिजल्ट एक माह में आना था, लेकिन 8 माह देरी से अाया। अब इंटरव्यू के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाे चुकी है।

डेढ़ साल की देरी हुई

प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 काे हुई थी। रिजल्ट फरवरी में आना था और मुख्य परीक्षा जून में प्रस्तावित थी। अक्टूबर-नवंबर में इंटरव्यू हाे जाना थे। लेकिन मुख्य परीक्षा ही काेविड की वजह से सालभर देरी से 21 से 26 मार्च 2021 में हुई। इसका रिजल्ट एक माह में आना था, लेकिन 8 माह देरी से आया। अब इंटरव्यू के लिए आवेदन की प्रक्रिया हाे चुकी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles