कोविड़ गाइडलाइन के साथ भोपाल में 104 केंद्रों पर चल रही बोर्ड परीक्षा

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा बारहवीं के अंग्रेजी के पेपर के साथ शुरू हुई। पहले दिन परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह नजर आया।

हालांकि दो साल बाद परीक्षा होने से कुछ विद्यार्थी घबराए नजर आए। राजधानी के सभी परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन नजर आया। विद्यार्थी सुबह साढ़े 8 बजे से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने शुरू हो गए थे। सभी को सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए अंदर प्रवेश दिया गया। प्रत्येक विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज किया गया। सभी को मास्क के साथ एक-एक कर अंदर प्रवेश किए। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 9.45 बजे तक प्रवेश दिया गया। बारहवीं में करीब 7 लाख 14 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। राजधानी में 104 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा चल रही है। सुबह 10 बजे से परीक्षा शुरू हुई है। परीक्षा के दौरान एक बेंच-डेस्क पर एक विद्यार्थी को बैठाया गया है। दोपहर एक बजे परीक्षा खत्म होगी। राजधानी के केंद्रों में 24762 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। ग्वालियर में वाट्सएप पर पेपर आउट की खबर इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन मंडल के अधिकारियों ने इससे इंकार किया है। सभी परीक्षा केंद्र के बाहर रखी गई लोहे की पेटी में विद्यार्थियों से परीक्षा केंद्रों पर ले गए पाठ्य सामग्री को जमा करा लिया गया है।

जेडी-डीईओ की टीम केंद्रों का कर रही निरीक्षण

परीक्षा के लिए जेडी व डीईओ ने तीन-तीन टीम बनाई गई है। जेडी की टीम संभाग स्तर पर निरीक्षण कर रही है। संभागीय संयुक्त संचालक राजीव तोमर, धर्मेंद्र शर्मा और कृष्णा परते के नेतृत्व में टीम केंद्रों का दौरा कर रही है। वहीं, डीईओ नितिन सक्सेना भी अशोका गार्डन और पुराने भोपाल के संवदेनशल और अति संवेदनशील केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा चल रही है। उन्होंने बतायता कित राजधानी के केंद्रों में नकल रोकने के लिए संवेदनशील व संदेहास्पद केंद्रों पर एक अधिकारी की स्थायी रूप से ड्यूटी लगाई गई है।

इन केंद्रों पर विशेष निगरानी

डीईओ नितिन सक्सेना ने बताया कि राजधानी में 13 केंद्र अतिसंवेदनशील व 6 संवेदनशील हैं। अति संवेदनशील केंद्रों में शासकीय बालक कोटरा, शासकीय, महात्मा गांधी भेल, कन्या उमावि बरखेड़ी, बालक स्टेशन, सुल्तानिया कन्या शाहजहांनाबाद, बालक उमावि बैरागढ़, शासकीय उमावि कोहेफिजा, शा. उमावि बागसेवनिया, शा. मॉडल हाईस्कूल फंदा, हाईस्कूल गड़ाकला बैरसिया, मॉडल स्कूल टीटी नगर, गायत्री विद्या मंदिर हाईस्कूल, ब्लू र्ड बोर्डिंग स्कूल रूनाहा बैरसिया शामिल हैं। संवेदनशील केंद्रों में उमावि नजीराबाद, उमावि रूनाहा, उमावि ललरिया, हाईस्कूल इमलिया बैरसिया, चित्रांश विद्या निकेतन नजीराबाद व हाईस्कूल धमर्रा शामिल हैं। इन केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here