विदिशा में शिक्षा विभाग द्वारा टीचर लर्निंग मटेरियल मेला लगाया गया जिसमें बच्चों ने अनुपयोगी सामग्री से एक से बढ़कर एक माडल बनाए। जनपद शिक्षा केंन्द्र के अंतर्गत सनराइजर्स स्कूल में टीएलएम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी, गणित और विज्ञान के 108 बच्चों द्वारा अनुपयोगी मटेरियल से बने मॉडल को लाया गया। मेले में बच्चे एक से बढ़कर एक मॉडल को बनाकर लाए। बच्चों ने कबाड़ से रूफवॉटर हार्वेस्टिंग, बच्चों को पढाने के लिए पहाड़ा , गिनती सहित कई तरह के मॉडयूल बनाकर शामिल किए हैं। मेले का उद्देश्य था कि बच्चों में वैज्ञानिक क्षमता विकसित करने के साथ अनुपयोगी सामग्री को किस तरह से शिक्षा में उपयोगी बनाया जाए।
कार्यक्रम में एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की सभी विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए टीएलएम मॉडल एक से बढ़कर एक हैं। यह शासकीय स्कूलों की बहुत सराहनीय अच्छी पहल है। सभी शिक्षक को टीएलएम को अधिक से अधिक उपयोग करने की सलाह दी है। जिससे विद्यार्थी को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। यह सभी टीएलएम शिक्षण सहायक सामग्री अनुपयोगी सामग्री द्वारा बनाए गए थे। विदिशा बीआरसी लक्ष्मण सिंह यादव ने बताया कि कार्यक्रम में 136 विद्यार्थी, 85 शिक्षक उपस्थित थे 108 टीएलएम बनाए गए थे। इसके लिए स्कूल स्तर पर राशि दी जाएगी। जिससे बच्चों को हिन्दी, गणित और विज्ञान से संबंधित सामग्री बनाकर लाना था। अतिथियों को विद्यार्थियों को पढ़ाने के दृष्टिकोण से तैयार उनका यह मॉडल पसंद आया और उसे पहले पुरस्कार के लिए चुना। खास बात यह है कि अब उनका यह मॉडल जिला स्तर पर प्रदर्शित होगा।