नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना – निमाड़ के प्रसिद्धि संत विभुजी महाराज के हाथों से हुई 1140वें ज्योतिर्लिंग की स्थापना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई कार्यकर्ता भी मौजूद

खरगोन के झिरन्या समस्त भारत वर्ष में 51 हजार 108 नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापना के संकल्प के लिए निमाड़ के संत विभुजी महाराज ने 1140 वें नर्मदेश्वर ज्योतिर्लिंग की स्थापना झिरन्या में की। फागुन माह में निमाड़ की पूज्य पवित्र भूमि पर झिरनिया में विभु शर्मा भंडोले परिवार में 1140 वें नर्मदेश्वर-रामेश्वरम-महादेव जी की स्थापना संपन्न। स्थापना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग गोरक्षा प्रमुख कालू सिंह सावनेर, ममता सावनेर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत महिला संयोजिका ममता सावनेर, उपखंड कार्यवाहक रघुवीर सोलंकी, श्यामलाल डावर समस्त भंडोले परिवार सहभागी हुए। उल्लेखनीय है नमर्देश्वर ज्योतिर्लिंग स्वयं अपने भक्तों के साथ विभुजी महाराज नर्मदा नदी में डुबकी लगाते आते हैं और स्थापना करते है। इसके चलते झिरन्या में स्थापना हुई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles