उज्जैन। घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय ग्राम सोड़ंग से साड़ू वाली माताजी के दर्शन कर फंटा लसुड़िया रुई में ग्रामीणों ने नारे लगाते हुए महंगाई के विरोध में पोस्टर हाथ में लेकर निकले। पानी में भिगते हुए कमल पटेल जिलाध्यक्ष, करण कुमारिया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, रवि भदौरिया शहर अध्यक्ष, डॉ. चैनसिंह चौधरी, रमेश गनावा, ब्लॉक अध्यक्ष, सुरेन्द्रसिंह चौहान जनपद सदस्य, चन्द्रभानसिंह चंदेल, किशन चन्देल, कालूू बाबा, दरबारसिंह सोलंकी, रविराय पार्षद, मुकेश पटेल, लोकेन्द्रसिंह पंवार, अरविंद प्रतापसिंह, संजय वर्मा, विक्रम मालवीय, विजय वर्मा, राजेश शर्मा, देवीसिंह पंवार, केशरसिंह पटेल, जगदीश ललावत, नासिर पटेल, बहादुरसिंह पटेल, भरत मालवीय, हीरालाल मालवीय, गोपाल आंजना, शंकर पटेल, सुरेन्द्रसिंह चौहान, विजय पटेल, रामसिंह चौधरी, देवव्रत यादव, लालसिंह भारती के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता गढ़ा पहुंचे। गढ़ा में पटेल परिवार द्वारा सभी का स्वागत किया गया। बद्रीलाल पटेल ने क्षेत्र की जानकारी दी। विकास पटेल सरपंच ने संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं के साथ हम पूरी ताकत के साथ विधायक के साथ में चलेंगे। संचालन विजयसिंह गौतम ग्राम बच्चूखेड़ा ने किया। विधायक ने कहा किसी भी हालत में महंगाई तो कम करवाकर रहेंगे। २०२३ में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। नाथ के नेतृत्व में पूरी विधानसभा में ७५ कि.मी. से ज्यादा पैदल यात्रा निकालकर मुख्य गांवों में ग्रामीणों को एकत्रित कर कांग्रेस को मजबूत करेंगे। रामेश्वर पटेल सरपंच लसुड़िया बाजार पंचायत ने आभार मानते हुए विधायक के साथ पूरी ताकत के साथ सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को लेकर जाएंगे और महंगाई कम करवाएंगे। जानकारी राजेश सारड़ा ने दी।