आगर–मालवा ( दुर्गाशंकर टेलर ) जिला मुख्यालय से 5 किलो मीटर दूर ग्राम निपानिया बैजनाथ में सं परीक्षण मनरेगा आदित ग्राम सभा में बीस से पच्चीस शिकायत में जनपद एडिट अधिकारी द्वारा शिकायत पर जल्द निराकरण हेतु गांव के लोगो को विश्वास दिलाया जिसमे महत्वपूर्ण बात मजरा लसुल्डी के कई लोगो का कहना है की निपानिया से मजरा लसुल्डी तक रोड नही होने से हमे कई सालो से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगो का कहना है की पिछले सरपंच सचिव व सहायक सचिव द्वारा मिट्टी डाली गई थी उससे बारिश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है हमने इस बार नवागत सरपंच गजेन्द्र सिंह राठौड़ को वोट इसलिए दिया हे की निपानिया से मजरा लसुल्डी तक डामरीकरण हो जाए अगर डामरीकरण नही हुआ तो हम मजरा लसुल्डी अगले चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे साथ ही कुछ गरीब लोगो को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला जो पात्र हे उनको भी ग्राम सभा में निराकरण के लिए जल्द होगा साथ ही , रेणु गुर्जर, कविता कामेरिया व अन्य अधिकारी पंचायत में उपस्थित रहै व गांव के सरपंच गजेन्द्र सिंह राठौड़ ,सचिव बाबूलाल सूर्यवंशी, सहायक सचिव कालू सिंह यादव सं परीक्षण मनरेगा आदित बैठक में मौजूद रहे