पुलिया के नीचे गड्ढे से मिली मोटरसाइकिल, पुलिया से 150 मीटर दूर मिला युवक का शव।


एसडीइआरएफ और नगर परिषद के कर्मचारियों ने खोज निकाला शव।


सोनकच्छ ( तरुण शर्मा ) – मंगलवार रात को सोनकच्छ के समीप पीलिया खाल के पुल पर 3 युवक पानी के बहाव में गिर गए थे जिसमें से दो युवक सुरक्षित बाहर निकल गए जबकि एक अन्य युवक कमलेश उर्फ कमल पुत्र ईश्वर सिंह चौहान मोटरसाइकिल के साथ पानी मे चला गया था, घटना के करीब 36 घंटे बाद मोटरसाइकिल पुलिया के नीचे से मिली, जबकि शव पुलिया के 150 मीटर पर घटना के 41 घंटे बाद मिला।

गौरतलब है कि मंगलवार की रात पानी मे बह गया था, उसके साले विकास ने बुधवार शाम को पुलिस ने सूचित किया था। लोकल तैराक से तलाश करवाई लेकिन कुछ हाथ ना लगा, रेस्क्यू टीम आई रात में एक घंटा मशक्कत की रात होने के बाद रेस्क्यू बन्द किया गया। सुबह तड़के रेस्क्यू शुरू, सुबह 11 बजे पुलिया के नीचे से मोटरसाइकिल मिली, शाम 4 बजे कालीसिंध नदी से युवक का शव मिला। इसके बाद सिविल अस्पताल में शव को लाया गया जहां डॉक्टर राजेश चौधरी व डॉक्टर आदर्श ननेरिया ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को शव सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही पोस्टमार्टम में प्रथम दक्षता में मामला डूबने से मृत्यु होना बताया जा रहा है फेफड़ों में पानी जाने से मौत होने के बाद फिलहाल सामने आई है।

  • युवक का 3 साल का बेटा – परिजन से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का विवाह 6 साल पहले हुआ था, 3 साल का बेटा है, युवक गेल गैस कंपनी देवास एसआईएस सिक्युरिटी कंपनी में गार्ड की नोकरी में कार्यरत था। युवक का एक छोटा भाई भी है।

मिट्टी में दब गया था, पानी की उथल-पुथल से बाहर निकला शव – इधर होमगार्ड की टीम ने पिपलेश्वर डेम से लेकर घटना स्थल तक 4 राउंड लगाए लेकिन शव नही मिला, उसके बाद कालीसिंध नदी के चक्कर लगाकर और नाव को गोल घुमाया जिससे दबाव के चलते शव बाहर निकला।

देवास और सोनकच्छ के होमगार्ड व नगर परिषद के कर्मचारियों का रहा सराहनीय योगदान – एसडीओपी पीएन गोयल, थाना प्रभारी नीता देयरवार सहित पुलिस विभाग की टीम घटना पर नजर बनाए हुए थे, एएसआई मानसिंह, आरक्षक विकास राजावत, जोगेंद्र ठाकुर सहित घटना स्थल पर मौजूद थे। होमगार्ड के जवान अशोक मालवीय, सुनील परमार, रविन्द्र मालवीय, विशाल जायसवाल, प्रदीप चौहान, शेरसिंह यादव व नगर परिषद के कर्मचारी राका धौलपुर, संदीप डागर, राकेश शिंदे ने खोज निकाला।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles