गणेश चतुर्थी के पर्व पर इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लंबोदर का दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण से श्रृंगार होगा। मंगलवार को हरितालिका तीज का पर्व होने से बड़ी संख्या में महिलाएं-युवतियां रातभर जागरण करती है। इसलिए खजराना गणेश मंदिर भी रातभर भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा। रात करीब साढ़े 8 बजे से भगवान का श्रृंगार शुरू होगा, जिसमें साढ़े तीन घंटे का वक्त लगेगा। गणेश चतुर्थी पर यानी बुधवार को कलेक्टर मनीष सिंह व निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सुबह ध्वज पूजन करेंगे और सवा लाख मोदक का भोग लगाएंगे।
पिछले दो वर्षों से कोरोना के प्रतिबंध झेल रहे खजराना गणेश मंदिर में इस साल गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। भक्तों को दर्शन करने में कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा गया है। मंदिर में पुलिस व प्रशासन का अमला अभी से मुस्तैद है। अगले दस दिनों तक मंदिर में गणेशोत्सव के तहत भजन संध्या के साथ ही गजानन को प्रिय लड्डुओं का भोग भी रोजाना अर्पित किया जाएगा। रोज भगवान को 11-11 हजार अलग-अलग लड्डूओं के भोग अर्पित होंगे।
गणेश उत्सव में लगेगा 11-11 हजार लड्डूओं का भोग
गणेश चतुर्थी पर सवा लाख मोदक का भोग लगने के बाद अगले 9 दिनों तक भगवान को अलग-अलग लड्डूओं का भोग लगेगा। इनमें गोंद के लड्डू, अजवाइन-सोंठ के लड्डू, बेसन के लड्डू, मोतीचूर के लड्डू, उड़द के लड्डू, मूंग के लड्डू, चावल के लड्डू, बड़ी बूंदी के लड्डू, तिल्ली के लड्डू और ग्यारस के दिन फरियाली लड्डूओं का भोग लगाया जाएगा। सभी दिन 11-11 हजार लड्डूओं का भोग लगेगा।
ट्रैजरी से आएंगे आभूषण
मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट के मुताबिक मंगलवार को ही ट्रैजरी में रखे भगवान के आभूषण मंदिर में आएंगे। रात करीब साढ़े 8 बजे से भगवान का दो करोड़ के स्वर्ण आभूषण से श्रृंगार किया जाएगा। इसमें करीब साढ़े तीन घंटे का वक्त लगेगा। तिल चतुर्थी और गणेश चतुर्थी पर इन आभूषणों से भगवान का श्रृंगार किया जाता है। 12 बजे के पहले भगवान का श्रृंगार पूरा हो जाएगा। गणेश चतुर्थी पर भगवान को सवा लाख मोदक का भोग अर्पित होगा। इन मोदक को रात में ही गर्भगृह में सजाया जाएगा।
दर्शन की भी विशेष व्यवस्था
मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने आएंगे। ये सिलसिला आगामी 10 दिनों तक चलेगा। इसे देखते हुए भक्तों को दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो ऐसी व्यवस्था मंदिर परिसर में की गई है।झिगझैग पैटर्न पर भक्त लाइन में लगकर भगवान के दर्शन कर सकेंगे। फोर स्टैप भी गर्भगृह के सामने लगाए है। ताकि एक बार में कई भक्त अपनी लाइन में खड़े-खड़े ही खजराना गणेश के दर्शन कर सके।