कार्यकारी अध्यक्ष मनोज राठौर, महामंत्री दिलीप राठौर व कोषाध्यक्ष राजेश सोलंकी को बनाया गया
उज्जैन। उज्जैन में देश का राठौर समाज का तीर्थ बनाने के लिए श्री राठौर तीर्थ न्यास का गठन बाला जी मंगलम परिसर धारणी जिला अमरावती महाराष्ट्र में प्रथम बैठक में किया गया।
आयोजक गोपाल राठौर ने बताया कि उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा मानव सेवा सृजन व सामाजिक गौरव का केंद्र श्री राठौर तीर्थ बनाने के लिए श्री राठौर तीर्थ न्यास रजिस्टर्ड करवाया गया है। जिसकी प्रथम बैठक धारणी में हुई। जिसमें उज्जैन में श्री राठौर तीर्थ बनाने जो संकल्प लिया व सेवा कार्य संचालन हेतु न्यास के अध्यक्ष पद पर राठौर तीर्थ के मूल कल्पनाकार आर एन राठौर सामाजिक उत्प्रेरक को सर्वानुमति से मनोनीत कर कमेटी बनाने के लिए अधिकृत किया गया। जिसमें सबसे पहले न्यास की परामर्शदात्री समिति की सर्वानुमति से अध्यक्ष ने घोषणा कि जिसमें सर्वश्री डॉ. एम.के.राठौर डीन आरडी मेडिकल कालेज उज्जैन, डॉ. नरेंद्र राठौर, नलखेड़ा, राजेश राठौर, अपर कलेक्टर, इंदौर, विजय राठौर, चार्टर्ड एकाउंटेंट अहमदनगर, समरथमल राठौर, रजिस्टार, गुना, चंद्रपाल राठौर, इंदौर, राजकुमार राठौर, इंदौर, इंजी. जी.एस. राठौर, इंदौर, इंजी. आर. डी.सिंह राठौर ग्वालियर, नंदकिशोर बारोड, नीमच सिटी, मुकेश राठौर, गुना बनाए गए।
फिर न्यास संचालन कमेटी की सर्वानुमति से घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष आर.एन.राठौर, सामाजिक उत्प्रेरक, उज्जैन, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज राठौर तेली, इंदौर उपाध्यक्ष (चार) डॉ. आर.एस. राठौर छतरपुर, मुकेश राठौर, भोपाल, वीरेंद्र राठौर, आष्टा, गोपाल राठौर धारणी, महामंत्री दिलीप राठौर, खरगोन, कोषाध्यक्ष राजेश सोलंकी खाचरौद, सहमंत्री विजय राठौर, कसरावद, प्रवक्ता हरीश राठौर लड्डू इंदौर संचालक सदस्य (11), मोहनलाल राठौर, गौतमपुरा, ललित राठौर इंदौर, एड. राम निवास राठौर, प्रथम जनसेवक नागाजी धाम पोरसा, इंजी. सी.एल.राठौर, इंदौर, संजय राठौर (श्री जी), इंदौर अमृतलाल राठौर पलसूद, कमलेश राठौर, जयपुर, इंजी. अशोक राठौर, लखनऊ, विनयसिंह राठौर, अहमदाबाद, अयोध्याप्रसाद राठौर, ग्वालियर, श्रीमती श्रद्धा राठौर बेतूल थे।
घोषणा उपरांत गोपाल राठौर धारणी द्वारा एक लाख रुपए की संकल्पित दान राशि श्रीमती मीना राठौर पुत्र व पुत्र वधु हर्षित व प्रतीक ने भेंट की।
कार्यक्रम में श्री राठौर तीर्थ पर आर एन राठौर ने विस्तार से बताया कि देश में पहला मानव सेवा के रूप में एक तीर्थ होगा। जिसमें 150 बिस्तर का हॉस्पिटल युवा सृजन हेतु 100 कमरों का हॉस्टल, 50 कमरों का आनन्द आश्रम, गौरव का प्रतीक देश का सामाजिक विशाल म्यूजियम होगा। आस्था व श्रद्धा का केंद्र महामानव मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर एक लाख इक्यावन हजार रुपए दान का संकल्प लेकर मुकेश राठौर गुना, विकास राठौर विजयपुर, बुद्धिप्रकाश राठौर कांट्रेक्टर उज्जैन, श्रीमती रीना नितिन राठौर मंदी खड़वा, कृष्णा रमेशचन्द्र वात्रा मंदसौर, चम्पा राठौर चिचोली बैतुल सहित अब तक कुल 12 शिलान्यासी सदस्य ने संकल्प लिया है। इसके पूर्व एक एक लाख दान का संकल्प लेकर 101 फॉउंडर मेम्बर बन चुके हैं, जिसमें सबसे पहले संकल्पी डॉ. आरएस राठौर छतरपुर थे। श्रीमन्त भामा शाह के रूप में एक करोड़ के दान का संकल्प मनोज राठौर (तेली) अध्यक्ष सकल पंच राठौर समाज इंदौर ने लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से आभा राठौर समाज धर्मशाला के अध्यक्ष गोविंद राठौर नगरपालिका अध्यक्ष अनिल राठौर, बेतुल अध्यक्ष अनिल राठौर थे। कार्यक्रम में गणेश वंदना अविका सीवन सिमरन राठौर ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रथम शिलान्यासी सदस्य स्वामीप्रसाद राठौर छतरपुर, पूर्व पार्षद रविन्द्र राठौर ग्वालियर, अशोक राठौर जावरा वाले, शिव नारायण राठौर दानी गेट, नरेंद्र राठौर नागदा, डॉ. मुकेश राठौर नागदा, यशवंत राठौर जीरन, देवलाल राठौर चित्तौड़गढ़, मुकेश राठौर भड़भड़िया, रवि राठौर दीपक राठौर, ओमप्रकाश राठौर नाहरगढ़, कैलाश राठौर नांदेड़, कैलाश राठौर गुरडिया, मोहनलाल राठौर बेड़िया, श्री अर्जुन राठौर बैंगलोर, महेश राठौर खण्डवा, जितेंद्र राठौर सुनील राठौर, मिश्रीलाल राठौर गोरधनलाल राठौर धरमपुरी जगदीश राठौर सहित देश के अनेक जगह से श्री राठौर तीर्थ के सुधि जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल राठौर व दिलीप राठौर ने किया। आभार श्रीमती मीना राठौर ने माना।
आयोजक गोपाल राठौर ने बताया कि उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा मानव सेवा सृजन व सामाजिक गौरव का केंद्र श्री राठौर तीर्थ बनाने के लिए श्री राठौर तीर्थ न्यास रजिस्टर्ड करवाया गया है। जिसकी प्रथम बैठक धारणी में हुई। जिसमें उज्जैन में श्री राठौर तीर्थ बनाने जो संकल्प लिया व सेवा कार्य संचालन हेतु न्यास के अध्यक्ष पद पर राठौर तीर्थ के मूल कल्पनाकार आर एन राठौर सामाजिक उत्प्रेरक को सर्वानुमति से मनोनीत कर कमेटी बनाने के लिए अधिकृत किया गया। जिसमें सबसे पहले न्यास की परामर्शदात्री समिति की सर्वानुमति से अध्यक्ष ने घोषणा कि जिसमें सर्वश्री डॉ. एम.के.राठौर डीन आरडी मेडिकल कालेज उज्जैन, डॉ. नरेंद्र राठौर, नलखेड़ा, राजेश राठौर, अपर कलेक्टर, इंदौर, विजय राठौर, चार्टर्ड एकाउंटेंट अहमदनगर, समरथमल राठौर, रजिस्टार, गुना, चंद्रपाल राठौर, इंदौर, राजकुमार राठौर, इंदौर, इंजी. जी.एस. राठौर, इंदौर, इंजी. आर. डी.सिंह राठौर ग्वालियर, नंदकिशोर बारोड, नीमच सिटी, मुकेश राठौर, गुना बनाए गए।
फिर न्यास संचालन कमेटी की सर्वानुमति से घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष आर.एन.राठौर, सामाजिक उत्प्रेरक, उज्जैन, कार्यकारी अध्यक्ष मनोज राठौर तेली, इंदौर उपाध्यक्ष (चार) डॉ. आर.एस. राठौर छतरपुर, मुकेश राठौर, भोपाल, वीरेंद्र राठौर, आष्टा, गोपाल राठौर धारणी, महामंत्री दिलीप राठौर, खरगोन, कोषाध्यक्ष राजेश सोलंकी खाचरौद, सहमंत्री विजय राठौर, कसरावद, प्रवक्ता हरीश राठौर लड्डू इंदौर संचालक सदस्य (11), मोहनलाल राठौर, गौतमपुरा, ललित राठौर इंदौर, एड. राम निवास राठौर, प्रथम जनसेवक नागाजी धाम पोरसा, इंजी. सी.एल.राठौर, इंदौर, संजय राठौर (श्री जी), इंदौर अमृतलाल राठौर पलसूद, कमलेश राठौर, जयपुर, इंजी. अशोक राठौर, लखनऊ, विनयसिंह राठौर, अहमदाबाद, अयोध्याप्रसाद राठौर, ग्वालियर, श्रीमती श्रद्धा राठौर बेतूल थे।
घोषणा उपरांत गोपाल राठौर धारणी द्वारा एक लाख रुपए की संकल्पित दान राशि श्रीमती मीना राठौर पुत्र व पुत्र वधु हर्षित व प्रतीक ने भेंट की।
कार्यक्रम में श्री राठौर तीर्थ पर आर एन राठौर ने विस्तार से बताया कि देश में पहला मानव सेवा के रूप में एक तीर्थ होगा। जिसमें 150 बिस्तर का हॉस्पिटल युवा सृजन हेतु 100 कमरों का हॉस्टल, 50 कमरों का आनन्द आश्रम, गौरव का प्रतीक देश का सामाजिक विशाल म्यूजियम होगा। आस्था व श्रद्धा का केंद्र महामानव मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर एक लाख इक्यावन हजार रुपए दान का संकल्प लेकर मुकेश राठौर गुना, विकास राठौर विजयपुर, बुद्धिप्रकाश राठौर कांट्रेक्टर उज्जैन, श्रीमती रीना नितिन राठौर मंदी खड़वा, कृष्णा रमेशचन्द्र वात्रा मंदसौर, चम्पा राठौर चिचोली बैतुल सहित अब तक कुल 12 शिलान्यासी सदस्य ने संकल्प लिया है। इसके पूर्व एक एक लाख दान का संकल्प लेकर 101 फॉउंडर मेम्बर बन चुके हैं, जिसमें सबसे पहले संकल्पी डॉ. आरएस राठौर छतरपुर थे। श्रीमन्त भामा शाह के रूप में एक करोड़ के दान का संकल्प मनोज राठौर (तेली) अध्यक्ष सकल पंच राठौर समाज इंदौर ने लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से आभा राठौर समाज धर्मशाला के अध्यक्ष गोविंद राठौर नगरपालिका अध्यक्ष अनिल राठौर, बेतुल अध्यक्ष अनिल राठौर थे। कार्यक्रम में गणेश वंदना अविका सीवन सिमरन राठौर ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रथम शिलान्यासी सदस्य स्वामीप्रसाद राठौर छतरपुर, पूर्व पार्षद रविन्द्र राठौर ग्वालियर, अशोक राठौर जावरा वाले, शिव नारायण राठौर दानी गेट, नरेंद्र राठौर नागदा, डॉ. मुकेश राठौर नागदा, यशवंत राठौर जीरन, देवलाल राठौर चित्तौड़गढ़, मुकेश राठौर भड़भड़िया, रवि राठौर दीपक राठौर, ओमप्रकाश राठौर नाहरगढ़, कैलाश राठौर नांदेड़, कैलाश राठौर गुरडिया, मोहनलाल राठौर बेड़िया, श्री अर्जुन राठौर बैंगलोर, महेश राठौर खण्डवा, जितेंद्र राठौर सुनील राठौर, मिश्रीलाल राठौर गोरधनलाल राठौर धरमपुरी जगदीश राठौर सहित देश के अनेक जगह से श्री राठौर तीर्थ के सुधि जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गोपाल राठौर व दिलीप राठौर ने किया। आभार श्रीमती मीना राठौर ने माना।