डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा बूथ स्तरीय बैठक देवास जिले की सोनकच्छ विधानसभा के बूथ क्रमांक 235 पर आयोजित की गई जिसमें प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर हमारे लिये राजनीतिक लाभ की विषयवस्तु नही है,जबकि अन्य लोग केवल राजनीतिक लाभ के लिये उनका नाम लेते हैं,भाजपा सत्ता में आने से पूर्व अपने स्थापना काल से ही बाबा साहेब को वास्तविक सम्मान दिलाने के लिए प्रयासरत है,श्री शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब को भारत रत्न भाजपा की सरकार ने दिया बाबा साहेब के पंच तीर्थों का विकास भाजपा शासन में हुआ।
बाबा साहेब के नाम पर कुछ लोग अपना विभाजनकारी एजेंडा चला रहे हैं जिन्हें
बेनकाब करना होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल,जिला महामंत्री मनीष सोलंकी,मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोडरिया प्रदेश मंत्री महेश जी पाटीदार हरी सिंह धनगर सत्येंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष निरंजन सिंह जी सेंगर बूथ अध्यक्ष सीताराम खेतवाल पार्षद प्रतिनिधि अखिलेश जी अग्रवाल सचिन बघेल पप्पी यादव मेहरबान सिंह आशा भावसार विकास यादव अजय सिंह राजपूत उमेश गोस्वामी रोहित जेन अनिल नामदेव विक्की मेहता पंकज आदि उपस्थित रहे।
@भविष्य दर्पण(समाचार पत्र)
???? तरुण शर्मा
☎️ 98272-41843