ग्राम निपानिया बैजनाथ में किसी विवाद को लेकर 300 फिट उप्पर मोबाईल टावर पर चढ़ी 18 वर्षीय बालिका जिसे एसडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस के जवानो ने बड़े प्रयासो के बाद बालिका को नीचे लाने में हुए सफलता

0
184

आगर मालवा जिले से 5 किलो मीटर दूर ग्राम निपानिया बैजनाथ में पारिवारिक विवाद को लेकर 18 वर्षीय आशा नाम की बालिका के मोबाईल टावर पर चढ़ने की घटना सामने आई हे जिसे एसडीआरएफ, होमगार्ड और पुलिस के जवान बड़े प्रयासो के बाद बालिका को नीचे लाने में हुए सफलता एसडीओपी मोनिका सिंह का भी रहा काफी सराहनीय योगदान साथ ही कोतवाली टी आई हरीश कुमार जेझुलकर व उनकी टीम रात्रि 11 बजे निपानिया बैजनाथ पंहुची बालिका को रात्रि 1:30 बजे मोबाईल टावर से नीचे लाया गया इस दौरान बालिका हुई बेहोश जिसे बालिका को एम्बुलेंस से जिला  पहुचाया गया होमगार्ड के जवान रजत वर्मा और पिंटू सिंह पंवार (भानेज) ने दिखाया गजब का साहस करीब 300 फिट के टावर के शीर्ष पर पहुँच कर लटक गई थी बालिका किसी विवाद को लेकर आक्रोश में थी बालिका  बताया गया है की बालिका रात्रि 9:30 बजे किसी विवाद को लेकर मोबाईल टावर के उप्पर चढ गई थी घटनाक्रम करीब 3 घण्टे चला जिसे प्रशासन को सफलता मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here