आकाशीय बिजली एवं वज्रपात से बचाव, सावधानियां एवं उपचार हेतु सलाह

0
107

आगर-मालवा, 02 जून/मानसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है, इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी बहुत जरूरी है। आपदा विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष समय-समय पर अवगत कराता रहता है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (एमओइएस) भारत सरकार द्वारा एक मोबाईल एप्स “दामिनी लाईटनिंग अलर्ट“ (दामिनी बिजली चैतावनी) जारी किया गया है। यह सिस्टम मौसम के खराब होने के साथ ही आकाशीय बिजली के संबंध में 2 से 4 घंटे पहले ही अलर्ट देना शुरू कर देता है, जिससे आसानी से डेंजर जोन में आने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सकता है। इस सिस्टम का दूसरा भाग जीपीएस यानी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम आंकड़ो को कम्प्यूटर पर भेज देता है, जिसकी मदद से मौसम और बिजली के गिरने और उसकी ताकत के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है।

  •   कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने जिले के अनुविभागीय अधिकारियों, सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यापालन अधिकारियों, तहसीलदारों, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिला, तहसील, ब्लॉक, ग्राम पंचायत एवं ग्राम स्तर पर पदस्थ विभागीय अमले के मोबाईल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से “दामिनी लाईटनिंग अलर्ट“ एप्प को अनिवार्यतः इन्स्टाल करवाएं तथा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लोगों को भी इस एप्लीकेशन का उपयोग करने के लिए जागरूक करें, जिससे की आकाशीय बिजली गिरने की पूर्व सूचना मिल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here