आगर जगह जगह एनएसयूआई ने लगाए शिवराज के भ्रष्टाचार के पोस्टर

0
61

आगर मालवा-एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय,

कलेक्टर कार्यालय,शासकीय नेहरू कॉलेज सहित विभन्न चौराहा व शासकीय कार्यालय के बाहर शिवराज के 50% लाओ फोन पे काम कराओ वाले पोस्टर लगाए गए।। मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार में हर जगह कमीशन लेकर कार्य किया जा रहा है महांकाल लोक में भी भारी भ्रष्टाचार शिवराज सरकार ने किया आगर जिले में मरीजो से डिलीवरी के नाम पर गरीब जन से कमाई की जा रही है आगर शासकीय विधि कॉलेज की मान्यता नही होने के पीछे भी शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव की कमीशन की लड़ाई के चलते छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि

शिवराज सिंह चौहान का खुला

50% लाओ, फ़ोन पे काम कराओ

मध्यप्रदेश की जनता जानती है,

50% कमीशनखोरों को पहचानती है।

आज भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई सीखो कमाओ योजना पर सवाल खड़े करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सीखो कमाओ योजना शिवराज सरकार द्वारा सिर्फ भाजपा युवा मोर्चा और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को चुनावी भत्ता देने के लिए शुरू की गई है।

अंकुश भटनागर ने कहा कि हिमाचल और कर्नाटक में भाजपा को मिली करारी हार से घबराई मप्र भाजपा सरकार चुनाव से पहले प्रदेश के 1 करोड़ नाराज बेरोजगार युवाओ को जोकि सरकार से त्रस्त होकर प्रदेश में कमलनाथ जी के समर्थन में बदलाव की तैयारी में हैं उन्हें साधना चाहती है। भटनागर ने कहा कि सूची का अध्ययन करने पर दो कोर्स ऐसे हैं जिनमें भाजपा सरकार असिस्टेंट ऑपरेटर (कार्य स्पष्ट नहीं है) और मीडिया कोऑर्डिनेटर की ट्रेनिंग के नाम पर भाजपा के कार्यकर्ताओं को आर्थिक लाभ देना चाहती है उन्होंने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार नई ट्रेनिंग शुरू करने का दावा कर रही है परंतु प्रदेश में संचालित ट्रेनिंग जिसमे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले युवाओं को 27 विभन्न सेक्टरों के 150 कोर्सो में ट्रेनिंग दी जाती थी उसको गुपचुप रूप से बंद कर चुकी है इसमें सत्र 2022-23 में एक भी छात्र का पंजीकरण नही किया गया है भटनागर ने कहा कि सरकार ये बताने का कष्ट करें कि वे युवा जो विगत 3 वर्षों से कॉलेज में पढ़ाई कर रहे है फीस भर रहे है परंतु परीक्षा न होने के कारण आज भी 12 वी पास है इनको किस तरह से भत्ता दिया जाएगा एक तरफ भाजपा सरकार सीखो कमाओ योजना के माध्यम से कोविड फ्रंटलाइन वर्कर बना रही लेकिन वहीं दूसरी ओर कोविड काल के दौरान दिन-रात कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रशिक्षित व योग्य कोरोना वारियर्स को भाजपा सरकार ने नौकरी से निकाल कर बेरोजगार कर दिया । सीखो कमाओ के पोस्टर पर भी लगाया 50% वाले पोस्टर क्योंकि ये योजना की लिंक तक ओपन नही हो रही है ये भी एक चुनावी झुमला है पोस्टर लगाते समय एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष इमरान अली,विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर,कॉलेज अध्यक्ष राहुल मेघवाल, राजू मुल्तानी,रोशन मालवीय,अब्दुल खान,सुमित बाथम,बादल गुप्ता सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here