एक दिवसीय आचार्य मासिक दक्षता वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर चापड़ा विद्यालय में दिनांक 31 जुलाई 2014 कोसंपन्न हुआ

0
47

चापडा न्युज भविष्य दर्पण
नर्मदा ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हाटपीपल्या चापड़ा संकुल का एक दिवसीय आचार्य मासिक दक्षता वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर चापड़ा विद्यालय में दिनांक 31 जुलाई 2024 को संपन्न हुआ
वर्ग का शुभारंभ आदरणीय जिला प्रमुख चुपकेश्वर दुबे तथा बावड़ीखेड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेशसिंह सेंधव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया अतिथियों का परिचय
चापड़ा विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सांवलिया द्वारा करवाया गया अतिथियों का स्वागत चापड़ा विद्यालय की दीदी शिवानी भाटी तथा शिवानी सरगरा द्वारा करवाया गया |
अभ्यास वर्ग के प्रथम सत्र में चुपकेश्वर दुबे द्वारा श्रेष्ठ आचार्य के गुण,संस्कृति बोध परियोजना के बारे में बताया गया
द्वितीय सत्र में राकेश सेंधव द्वारा विद्या भारती की स्थापना उद्देश्य के विषय के बारे में बताया गया। तृतीय सत्र में चापड़ा विद्यालय की लेखापाल पूजा प्रजीपत दीदी द्वारा बच्चो के आधुनिक खेल तथा अंग्रेजी में पोएम एक्टिंग के माध्यम से बताई गई । चतुर्थ सत्र में संकुल प्रमुख विजय सांवलिया द्वारा सभी का मार्गदर्शन किया गया उनके द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
विद्यालय को अपना स्वयं का विद्यालय मानकर का कार्य करना संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अपने विद्यालय के छात्रा एवम छात्र के अलावा अन्य विद्यालय के छात्र छात्रा शिक्षक पूर्व छात्र पूर्व अभिभावक पूर्व आचार्य सभी इसमें सम्मिलित हो,प्रवेश हेतु दस्तावेज,दायित्व का पालन करना,खेल खेल में शिक्षा देना,पढ़ाने से पहले पाठ योजना तैयार करना, कार्यालय के काम में अपना योगदान होना,अनुशासन का पालन करना ,शिशु वाटिका के भैया बहनों को नाटक कविता सीखना,अभिभावक संपर्क के लिए लिस्ट तैयार करना, राष्ट्र प्रेम की भावना जगाना ,प्रति महा आचार्य मासिक दक्षता वर्ग में आना,आचार्य का मासिक मूल्यांकन, उपस्थिति रजिस्टर में शुल्क विवरण तैयार करना,खेल प्रतियोगिता के लिए छात्र छात्रा को तैयारी करवाना, प्रावीण सूची में छात्र छात्रा का नाम आए इसकी कोशिश करना,संसाधन की पूर्ति दान सहयोग से करना, अपनी कक्षा का शुल्क शत प्रतिशत जमा उसके लिए प्रयास करना,शारीरिक का कालखंड प्रतिदिन हो,24 अगस्त को शिशु नगरीय कार्यक्रम करना, रक्षाबंधन पर राखी निर्माण करवाना, स्वतंत्रता दिवस पर ज्यादा से ज्यादा अतिथियों को बुलाना, छात्र छात्रा का परिणाम उत्कृष्ट हो कार्यक्रम का सफल संचालन चापड़ा विद्यालय की दीदी राहेमिन मंसूरी द्वारा किया गया
उक्त जानकारी महिमा दीदी राजावत द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here