सतवास न्यूज़
नगर सतवास के थाना प्रभारी आशीष राजपूत का नगर सतवास के पत्रकार संघ द्वारा मनाया गया जन्म दिन इस अवसर पर नगर के समस्त पत्रकार बंधु मौजूद रहकर थाना प्रभारी आशीष राजपूत को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर राजेश जोशी, नंदकिशोर गुर्जर, संजय शर्मा, लक्ष्मी नारायण परमार, दिपील व्यास, आनंद योगी ,माजिद कुरैशी ,योगेश शर्मा ,हेमंत गुर्जर, घनश्याम भदोरिया आदि पत्रकार मौजूद रहे।