प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक समागम के रूप में महाकुंभ की सफलता के लिए कुंभ कलश का पूजन करेंगे। पीएम मोदी रिवर क्रूज से संगम पर पहुंचे हैं। साधु संतों से मिलने के बाद उन्होंने गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। पीएम मोदी 55 सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नोज पर पहुंच गए हैं। साधु और संत उनका स्वागत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिवर क्रूज (निषादराज क्रूज) पर सवार हो गए हैं। वह अरैल से संगम की ओर पहुंच रहे हैं। कुछ देर में सभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए। करीब पौने बारह बजे उनका काफिला एयरपोर्ट पर पहुंचा। यहां से वह अरैल घाट पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नोज से श्रृंग्वेरपुर धाम कॉरिडोर का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। कॉरिडोर के अंतर्गत 135 करोड़ रुपये की लागत से गंगा घाट, निषादराज पार्क तथा भगवान राम एवं निषादराज की गले मिलते प्रतिमा का निर्माण कराया गया है। इसी के साथ प्रधानमंत्री 280 करोड़ की लागत से बनने वाले गंगा रिवर फ्रंट का शिलान्यास भी करेंगे। इस दौरान श्रृंग्वेरपुर धाम में जन प्रतिनिधि, पर्यटन विभाग के अफसर समेत अनेक लोग मौजूद रहेंगे।