ग्राम बेडगांव में संत रामपाल जी के सानिध्य मे कबीर साहेब की अमृतवाणी का मंचन

सतवास न्यूज़

 

पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी ही हैं -संत रामपालजी महाराज

दिनांक :- 15-12-2024 संत रामपाल जी

 

महाराज जी के पावन सानिध्य में ग्राम बेड़गाँवthe तहसील सतवास जिला देवास में आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

सत्संग LED TV के माध्यम से आयोजित किया गया व संत रामपाल जी के अनुयायियों द्वारा सत्संग में आए श्रद्धालुओं को शांति पूर्वक बैठाया गया। तथा सत्संग के दौरान संत रामपाल जी महाराज जी अपने मंगल प्रवचनों में सत्संग में “सूक्ष्मवेद” को अत्यधिक महत्व दिया है व पूर्ण परमात्मा (कविर्देव) कबीर साहेब के “सूक्ष्मवेद” की वाणी

 

गरीब, सेवक होय करि ऊतरे, इस पृथ्वी के मांहि। जीव उधारन जगतगुरु, बार बार बलि जांहि ।।

 

परमात्मा कबीर से (सेबक) दास बनकर (ऊतरे) ऊपर आकाश में अपने निवास स्थान सतलोक से गति करके उतरकर नीचे पृथ्वी के ऊपर आए।

 

उद्देश्य बताया है कि जीवों का काल जाल से उद्धार करने के लिए जगत गुरु बनकर आए। मैं (संत गरीबदास जी) अपने सतगुरु कबीर जी पर बार-बार बलिहारी जाऊँ।

श्रद्धालुओं को पूर्ण संत की पहचान बताई गई। उदाहरणार्थ: संत रामपाल जी महाराज जी के प्रवचनों द्वारा गीता अध्याय नं. 15 श्लोक नं. 1 से 4 तथा 16-17 से स्पष्ट किया गया कि इस संसार रूपी वृक्ष के प्रत्येक भाग का भिन्न भिन्न विवरण जो संत जानता है वहीं पूर्ण गुरु (तत्वदर्शी संत) हैं। तथा सत्संग के पश्चात सत्संग सुनने आए श्रद्धालुओं से प्रतिदिन श्याम 7:30pm बजे साधना टीवी चैनल पर प्रसारित सत्संग ध्यान पूर्वक देखने व “ज्ञान गंगा” नामक पवित्र पुस्तक पढ़ने का आग्रह किया गया। यह भी बताया गया कि “ज्ञान गंगा” पुस्तक पढ़ने से लाखों लोगों का जीवन सुधर रहा हैं और अपना जीवन सुख से जी रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles