नर्मदा ग्राम भारतीय शिक्षा समिति जिला हाटपिपलिया द्वारासंचालित सरस्वती शिशु मंदिर की प्रधानाचार्य बैठक सरस्वती शिशु मंदिर धासड में संपन्न हुई
- जिसमें मुख्य अतिथि संजय दुबे जिला सचिव, राकेश बचनिया कोषाध्यक्ष,अशोक कुमार वर्मा, चुपेकेश्वर दुबे जिला प्रमुख , जयराम मौर्य सरपंच ,चंदन सिंह चौहान पूर्व सरपंच, विशेष अतिथि रवि चौहान, दरबार सिंह राठौर, जीवन चौहान,संतोष बेंदा आदि उपस्थित रहे मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिला प्रमुख चुपकेश्वर दुबे द्वारा बताया गया कि अगर अपने घर पर अपने बच्चों को राम बनाना है तो हमको उसके पहले हमे दशरथ बनना पड़ेगा तभी हमारे यहां लव कुश ध्रुव प्रहलाद जैसे बालक बन सकते हैं साथ ही धासड विद्यालय के लिए भूमि दान हेतु गांव के वरिष्ठ व्यक्ति तथा संयोजक मंडल से निवेदन किया गया। अतिथियों का आभार संस्था प्रधान मुकेश चौहान द्वारा किया गया।