हाटपीपल्या नगर के देवगढ़ चौराहा पर गुड़ी पड़वा चैत्र नवरात्रि के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक लगाकर गुड़ धनिया का प्रसाद बाटा।

*नगर के देवगढ़ चौराहा पर गुड़ी पड़वा चैत्र नवरात्र नये वर्ष पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक लगाकर व गुड़ धनिया की प्रसाद बांटकर नये वर्ष का उत्साह मनाकर नये वर्ष का स्वागत किया गया*

हाटपिपल्या/भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

नगर में गुड़ी पड़वा पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के देवगढ़ चौराहा पर गुड़ी पड़वा पर चैत्र नवरात्र नये वर्ष का उत्साह मनाकर गुड़ धनिया की प्रसाद बांटकर नये वर्ष का स्वागत किया गया व एक दूसरे को नये वर्ष की शुभकामनाएं दीं गई व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सेंधव, अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर,विजय शक्तावत, कृपाल सिंह सेंधव, निर्भय सिंह तलाया, बापूलाल धौसरिया,प्रवीण सक्सेना, विनोद जोशी, भुजराम जाट,रमेश संदूकलिया राहुल तंवर,रामसिंह सेंधव, मदन बुंदेला, संदीप मालवीय, गोपाल बाली, हरीश बंजारा,नितीन कुम्भकार, नितीन बडग़ुर्जर, कपिल शर्मा यशवंत चौहान,हरिसिंह सेंधव, शैलेन्द्र सेंधव, राजेंद्र चावड़ा, अभिमन्यु सेंधव प्रवीण सेंधव समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles