जन अभियान परिषद की बैठक सतवास में हुई संपन्न कार्य योजना पर हुई चर्चा।

जन अभियान परिषद की बैठक हुई संपन्न। कार्य योजना पर हुई चर्चा। *भविष्य दर्पण घनश्याम भदोरिया सतवास न्यूज़*

जन अभियान परिषद के अध्यक्ष माननीय मुख्यमंत्री जी डॉ.मोहन यादव एवं अभियान परिषद के उपाध्यक्ष माननीय मोहन नागर जी के मार्गदर्शन जल गंगा संवर्धन अभियान की कार्य योजना पर कार्यपालक निदेशक डॉ बकुल जी लाड़ श्री नारायण जी व्यास गोषंवर्धन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा नगर विकास प्रस्फुटन समिति सतवास की अध्यक्ष जिला समन्वयक सचिन सीपी की उपस्थिति में बागली कन्नौद खातेगांव की नवांकुर एवं मेंटर की बैठक जल गंगा संवर्धन अभियान सतवास गौशाला में आयोजित की गई अतिथियों द्वारा भारत माता के फोटो पर माल्या अर्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया कार्यपाली निदेशक महोदय द्वारा सभी नव अंकुर संस्था और मेंटर का परिचय प्राप्त करते हुए आज दिनांक तक किए गए कार्यों का प्रतिवेदन लिया गया वृंदावन आदर्श गांव में हो रहे हैं कार्य की समीक्षा एवं उसकी अवधारणा के लिए मार्गदर्शन दिया गया विसर्जन योजना के उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया जल गंगा सर्वप्रथम अभियान को लेकर जल संरचनाओं की साफ-सफाई गहरी




करण पक्षियों के लिए जल पत्र एवं प्याऊ लगाने हेतु निर्देशित किया गया मानव सेवा पशु सेवा गौ माता सेवा के लिए कार्य करना है अतिथियों द्वारा आए हुए सभी मेंटर्स एवं नागौर को जल पत्र भेज दिए गए एवं अपने-अपने आदर्श गांव में जल पात्र लगाने हेतु प्रेरित किया गया

को संवर्द्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री नारायण व्यास जल गंगा संवर्धन में हमें पानी बचाना होगा हर गांव में छोटी-छोटी रचनाएं हमें तैयार करना चाहिए हर घर में एक गाय हो इसके लिए परिषद को प्रयास करना चाहिए गौ ग्राम आदर्श ग्राम में जोड़ा जाए

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रेखा शर्मा द्वारा अपने घर में किस प्रकार से हम वृक्षारोपण करके बागवानी कर सकते हैं तथा संपूर्ण रूप से जैविक खाद का निर्माण कर सकते हैं एवं उसके माध्यम से हम अपने स्वयं के खेत में जैविक कृषि कैसे करें इस संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई तथा उपयोग किए गए प्लास्टिक की बोतल डिब्बे एवं अन्य सामग्री के माध्यम से हम अपने घरों में किस प्रकार पौधे लगा सकते हैं उसका स्वयं मैंने अपने घर में किया है आप देख सकते हैं गौरैया चिड़िया कि प्रजाति विलुप्त होती जा रही है तथा रसायन के कारण वह भी हमारे घरों में अब नहीं आती इसके लिए हमें अपने घरों में गौरैया के छोटे-छोटे कार्टून के बॉक्स से बनाकर उनका घर बनाकर रखे मैं भी घर में रखा है श्रीमती शर्मा द्वारा कार्यपालक निदेशक महोदय को पौधा भेंट करके सम्मान किया गया एवं समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों को जल पात्र भेंट किया तथा खुशियों की सुरक्षा के लिए संकल्प दिलवाया गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रफुल्ल पाठक द्वारा किया गया आभार नीरज द्विवेदी द्वारा किया गया।

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत जन अभियान परिषद के कार्यपालक निदेशक डॉ बकुल लाड़ द्वारा सतवास में गौशाला में वृक्षारोपण किया गया जिसमें जिला समन्वयक सचिन सीपी विकासखंड समन्वयक नीरज द्विवेदी प्रफुल्ल पाठक एवं नवांकुर संस्था एवं मेंटर की उपस्थिति में बागली कन्नौद एवं खातेगांव विकासखंड की बैठक का आयोजन भी किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles