थाना हरण गांव पुलिस के द्वारा ऑपरेशन हवालात के तहत स्थाई वारंटी आरोपी को किया गिरफ्तार।

थाना हरण गांव पुलिस के द्वारा आपरेशन हवालात के तहत किया स्थाई वारंटी आरोपी को गिरफ्तार

भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

थाना हरण गांव के अप क्रमांक 51/2019 धारा 323,294,506,34 भादवि 6 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी आरोपी दीपक पिता रामविलास पवार उमर 22 साल निवासी ग्राम आमला को नेमावर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

माननीय न्यायालय खातेगांव के प्रकरण क्र0345/2019 का माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।

उक्त आरोपी को काफी प्रयास के बाद लगातार तकनीकी सहायता एवं मुखबीर की विश्वसनिय सूचना के आधार पर दिनांक 20.07.2025 को आरोपी को गिर0 किया जाकर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहां से जेल वारंट बनने से जेल छोड़

सराहनीय योगदान :- उक्त कार्यवाही मे उनि अभिषेक सिंह सेंगर प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल आरक्षक बलराम आरक्षक संजय आरक्षक सूरज एवं साइबर सेल देवास का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles