नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाकर रैली निकाली गई।
भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
हरण गांव – सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के द्वारा चलाए गए नशा मुक्ति अभियान के तहत पुलिस थाना हरण गांव के द्वारा थाना प्रभारी अभिषेक सैंगर के मार्गदर्शन में एक विशेष रैली निकाली गई, जिसमें पुलिस स्टाफ
आरक्षक सूरज चौहान आरक्षक बलराम सोलंकी आरक्षक संजू सोलंकी महिला आरक्षक श्वेता मिश्रा
एवं शिक्षण स्टाफ
जिसमे सांदीपनि शा. उ. मा. वि. हरणगांव के प्राचार्य श्रीराम राठौड़ एवं शिक्षक गण एवं छात्र – छात्राओं के द्वारा सहभागिता की गई
रैली से पहले सभी ने नशा मुक्ति की शपथ लेकर यह संकल्प लिया की कभी भी, ना तो स्वयं नशा करेंगे ना ही दूसरों को नशा करने देंगे, उन्हें इस बात के प्रेरित
करेंगे कि, वे, जीवन में क
भी भी नशा नहीं करें।रैली में छात्र – छात्रा यह नारे लगाते हुए चल रहे थे कि नशा भगाओ, जीवन बचाओ, नशा भगाओ राष्ट्र बचा।
नशा मुक्ति अभियान 15 /0 7/ 25 से 30/07/25 तक चलाया जाएगा।


