भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा। आगर जिला मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर निपानिया बैजनाथ में हुई चाकू बाजी की घटना सामने आई, हमला करने वाला और घायल दोनो अलग-अलग समुदाय होने से मामले में तनावपूर्ण हो गया, चाकू बाजी में घायल धर्मेंद्र गोस्वामी को जिला अस्पताल आगर में भर्ती किया गया, पीड़ित पक्ष की ओर से बड़ी संख्या लोग आरोपी “तोहित पठान पिता तौफीक पठान”
पर कार्रवाही की मांग को लेकर पुलिस थाना आगर पहुंचे, वही सीएसपी मोतीलाल कुशवाह थाने पहुंचे वही कुछ शरारती लोगों द्वारा ग्राम निपानिया के हालत खराब करने की कोशिश की गई थी जिसे संभालने मौके पर पुलिस प्रशाशन ने मोर्चा संभाला वही स्थिति सामान्य हैं
ग्राम निपानिया बैजनाथ में पहुंचे शासन प्रशासन

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत निपानिया बैजनाथ में ट्रैक्टर से मुरम डलवाए जा रहा था, आरोपी व घायल दोनों ही ट्रैक्टर चालक थे किसी बात को लेकर दोनों में अनबन हुई और आरोपी ने घायल पर तीन बार चाकू से हमला कर दिया, जिसे धर्मेंद्र गोस्वामी पूरी तरह घायल हो गया।
मौके पर सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, एस डी एम मिलिंद डोंखे और थाना प्रभारी शशि उपाध्याय भी मौजूद रही घटना के बाद तोहिद के परिवार के सदस्य घर पर ताला लगाकर कही ओर चले गए हैं


