श्री खण्डेलवाल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होते ही भाजपा जिला ग्रामीण मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया उत्सव


उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी जिला उज्जैन ग्रामीण द्वारा आज भाजपा के संगठन पर्व के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त खण्डेलवाल के निर्वाचित होने पर भाजपा जिला कार्यालय लोकशक्ति पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हर्षाेल्लास के साथ आतिशबाजी कर व मिठाई वितरित कर, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाकर उत्सव मनाया। जिला मीडिया प्रभारी श्री गजेन्द्र परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष श्री राजेश धाकड़ जी के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा के बाद जिले के समस्त मण्डलों में मण्डल कार्यालय पर व जिला मुख्यालय पर आतिशबाजी कर उत्साह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला कार्यालय मंत्री श्री सुमेरसिंह कालुहेड़ा, मण्डल अध्यक्ष श्री अजय जोशी, श्री विक्रमसिंह गनावा एवं श्री रमेशचन्द्र चौधरी, श्री देवीलाल पाटीदार, श्री सेवाराम बेगाना सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles