*“ऑपरेशन प्रहार” एवं “ऑपरेशन त्रिनेत्रम “के तहत सतवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
(भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया)
•*पुख्ता मुखबिर सूचना के आधार पर एवं 200 से अधिक सी.सी.टीवी.कि मदद से सतवास पुलिस ने दबिश देकर 24 टॉवर की बैटरी कीमती 2,00000/- रुपये एवं 01 मारुति सुजुकी स्वीपट कार कींमती 40,0000/- रुपये कुल 6,00000/- का मश्रुका जप्त कर 02 आरोपी को किया गिरफ्तार*।
*संक्षिप्त विवरण:*- पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है जिसके अंतर्गत चोरी संबंधी अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में दिनांक 1/07/2025 को थाना प्रभारी सतवास को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पीपलकोटा राधास्वामी व्यास के सामने खातेगांव की तरफ से सतवास की ओर आ रहे थे। से एक व्यक्ति सफेद रंग की कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट वाहन क्रमांक MP41CA5358 की डिक्की मे टॉवर की 24 बैटरी लेकर आ रहे थे।
जिसे गहरा बंद कर रोक कर जांच कर चोरी की बैटरी पाई गई
जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी सतवास वी डी बीरा एवं टीम के द्वारा
तत्काल मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान खातेगांव सतवास मार्ग ग्राम पीपल कोटा राधा स्वामी सत्संग ब्यास के सामने पहुंचे जहां पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी अफजल पिता हन्नु खान निवासी कुल हरदा एवं सुखराम पिता सदाराम निवासी मांदला के कब्जे से कुल 24 बैटरी कीमती 20,0000/- रुपये एवं 01 मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार कींमती 40,0000/- रुपये कुल 60,0000/- का मश्रुका जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सतवास में अपराध क्रमांक 255/25 धारा 331(4)305A बी एन एस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार आरोपीयो का नामः*-
01.अफजल पिता हन्नु खान
निवासी कूल हरदा
02. सुखराम पिता सदा राम मालवीय जाती बलाई
निवासी ग्राम मांदला थाना छीपाबड।
*सहरानीय कार्य*
1. निरी. बीडी बीरा थाना प्रभारी थाना सतवास
2. उनि विजय जाट
3. प्रआर. गणेश रावत
4. प्र आर सचिन चौहान सायबर सेल देवास
5. प्र आर शिव प्रताप सिंह सेंगर साइबर सेल देवास
4. आर. राजेन्द्र सिंह राजपूत
5. आर. लोकेंद्र शर्मा
6. आर. अनिल भाभर
7. सैनिक खूबीराम गुर्जर