*_श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना का भव्य शक्ति प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई दिग्गज हुए शामिल* *_भविष्य दर्पण शुजालपुर सूर्या परमार* आज नगर में *_श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना* के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष *_धर्मेन्द्र बना* के नेतृत्व में भव्य रैली एवं स्वागत समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल राजपूत समाज की एकता और संगठन की शक्ति का प्रतीक बना, बल्कि नगरवासियों के बीच भी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष *_शिव प्रताप सिंह चौहान* विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ *_अनुराग प्रताप राघव भैया* तथा करनी सेना के सभी पदाधिकारीगण, भंवरलाल सिंह पवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही *_अखंड हिंदू सेना* की पूरी टीम और *_गौ रक्षा सेना टीम* के प्रतिनिधि भी इस गरिमामयी आयोजन का हिस्सा बने। नगर में निकाली गई भव्य रैली ने समाज की एकजुटता और सेवा भाव को दर्शाया। जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में वक्ताओं ने समाज की एकता, संगठन की मजबूती और युवा शक्ति के महत्व पर जोर दिया। यह आयोजन न केवल श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के लिए गौरव का विषय रहा, बल्कि पूरे जिले में सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश भी प्रसारित हुआ।