शिक्षक शर्मा का सेवानिवृत्ति होने पर किया सम्मान।

शिक्षक ज्ञान का सागर,सेवानिवृत्ति होने पर किया शिक्षक शर्मा का सम्मान।

 

भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया

 

सतवास-नन्हे-मुन्नो को ककहरा से लेकर जीवन की हर परिस्थती से जुझने की सीख देने में शिक्षको की महत्वपूर्ण होती हैं।शिक्षको के मार्गदर्शन में ही बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की रूपरेखा तैयार करते है।जिस प्रकार कुम्हार मिटटी को तपाकर धड़ा तैयार करता हैं उसी प्रकार शिक्षक भी अपने मेहनत और लगन से बच्चो के जीवन को संवारने के लिये संकल्पित होते है।शिक्षक ही ज्ञान का सागर होता है।40 वर्षो तक सेवा देनेवाले ज्ञानचंद्र शर्मा एक आदर्श व समय के पाबंद शिक्षक रहे उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।यह बात सेवानिवृत्त शिक्षक संध अध्यक्ष प्रकाश सोलंकी ने सोमवार को स्थानीय प्राथमिक विद्यालय भैरूपुरा में पदस्थ शिक्षक ज्ञानचंद्र शर्मा की सेवानिवृत्ति के अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक संध द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य राजेश जोशी ने कहा की शिक्षक अपने सेवाकाल में तो राष्ट्र की सेवा करते हुये बच्चो के भविष्य का निर्माण करता हैं साथ ही वह समाज का भी मार्ग प्रशस्त करता हैं।शिक्षक की सेवा का सम्मान करना हमारी परम्परा के साथ कर्तव्य हैं। आयोजित कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक चंद्रगोपाल काशिव,श्रीमल पलासिया, शिवराम यादव,राघवेन्द्र तिवारी,श्यामलाल जाधव,मांगीलाल चौधरी,श्रीमती आशा शर्मा,गायत्री यादव,अरविंद शर्मा,गायत्री शर्मा,हीरालाल उइके,अफजल बनारसी,शेरखान,दिनेश काशिव,गुड्डीराजा सोलंकी आदि उपस्थित थे।संचालन शिक्षक सुरेश साहू ने किया व आभार प्रदर्शन योगेश शर्मा ने माना।

फ़ोटो-ज्ञानचंद्र शर्मा के सम्मान का।

Previous articleनशे की हालत में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक।
Next article*_श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना का भव्य शक्ति प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई दिग्गज हुए शामिल* *_भविष्य दर्पण शुजालपुर सूर्या परमार* आज नगर में *_श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना* के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष *_धर्मेन्द्र बना* के नेतृत्व में भव्य रैली एवं स्वागत समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल राजपूत समाज की एकता और संगठन की शक्ति का प्रतीक बना, बल्कि नगरवासियों के बीच भी आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष *_शिव प्रताप सिंह चौहान* विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ *_अनुराग प्रताप राघव भैया* तथा करनी सेना के सभी पदाधिकारीगण, भंवरलाल सिंह पवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही *_अखंड हिंदू सेना* की पूरी टीम और *_गौ रक्षा सेना टीम* के प्रतिनिधि भी इस गरिमामयी आयोजन का हिस्सा बने। नगर में निकाली गई भव्य रैली ने समाज की एकजुटता और सेवा भाव को दर्शाया। जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में वक्ताओं ने समाज की एकता, संगठन की मजबूती और युवा शक्ति के महत्व पर जोर दिया। यह आयोजन न केवल श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के लिए गौरव का विषय रहा, बल्कि पूरे जिले में सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश भी प्रसारित हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles