नशे की हालत में पानी की टंकी पर चढा युवक ,
पुलिस के सहरानीय प्रयास से बची युवक की जान
घनश्याम भदौरिया भविष्यदर्पण
सतवास – जतरा मैदान स्थित पानी की टंकी पर नशे की हालत में युवक चढ़ गया। करीब 30 मिनिट तक भयंकर ड्रामा चला ,हजारों की संख्या में लोग मौजूद हो गए। जिस की सूचना थाना प्रभारी बीडी वीरा को दी गई तत्काल मामले की गंभीरता देखते हुए बल रवाना किया। युवक की बहुत ही सतर्कता से आरक्षक राजेन्द्र राजपूत द्वारा सिविल ड्रेस में ऊपर चढ़ युवक को दबोचा , प्रधान आरक्षण रवि राव जादव द्वारा युवक को नीचे उतरा गया उस के बाद सतवास थाने ले गए। पूरे मामले में अभी तक मुकेश पलासिया द्वारा आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चला। फिलहाल युवक काफी ज्यादा नशे में है वहीं सूत्रों से परिवारिक विवाद के चलते युवक के द्वारा यहां कदम उठाने की जानकारी मिली है। युवक को कुशलता पूर्वक उतरने पर उपस्थित जन सैलाब द्वारा पुलिस कर्मियों का तालियों से अभिवादन किया। साथ ही पुलिस के सहरानीय प्रयास की आम जन द्वारा तारीफ की जा रही है। पूरे मामले में प्रधान आरक्षक रवि राव जाधव, आरक्षक राजेन्द्र राजपूत, धनश्याम परमार की अहम भूमिका रही। लेकिन पूरे मामले में एक बार फिर नगर परिषद की व्यवस्था घेरे में आ गई। क्योंकि वक्त पानी की टंकी पर कोई गेट नहीं है इससे आए दिन भी दुर्घटना होने की संभावना है। मुख्य नगर परिषद अधिकारी और अध्यक्ष द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर तत्परता दिखाते हुए युक्त पानी की टंकी पर शीघ्र गेट लगाना चाहिए।


