थाना हाटपीपल्या के ग्राम पंचायत बड़ियामाण्डू के मालवीय मोहल्ला में एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई


गंभीर चोट आने से इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हमीर की मृत्यु हो गई


  • भविष्य दर्पण/नीरज सोलंकी

दिनांक 26-27 जून 2025 की मध्यरात्रि को ग्राम पंचायत बड़ियामाण्डू के मालवीय मोहल्ला में एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें हमीर पिता जगन्नाथ गदारिया, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम मेरुखेड़ी, थाना हाटपिपल्या, गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पप्पू पिता आत्माराम मालवीय तथा उसके कुछ रिश्तेदारों ने योजनाबद्ध रूप से हथियारों व लाठियों से हमीर पर हमला किया। घटना के पश्चात हमीर घायल अवस्था में घटनास्थल पर पड़ा मिला, जिन्हें ग्रामीणों व सरपंच श्री जोगेन्द्र सिंह द्वारा डायल 108 एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु शासकीय अस्पताल हाटपिपल्या भिजवाया गया, जहाँ से गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल देवास रेफर किया गया।
दिनांक 28.06.2025 को इलाज के दौरान जिला अस्पताल देवास में हमीर की मृत्यु हो गई। इस संबंध में थाना कोतवाली देवास में मर्ग क्रमांक 00/82/2025 पंजीबद्ध किया गया।
प्राप्त पीड़ित पक्ष के कथनों, वायरल वीडियो व साक्ष्यों के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि हमीर की मृत्यु मारपीट से आई गंभीर चोटों के कारण हुई है। घटनास्थल, समय, साजिशन हमला, तथा पूर्व में हुई कहासुनी को ध्यान में रखते हुए आरोपी पप्पू पिता आत्माराम मालवीय व उसके सहयोगियों के विरुद्ध बी.एन.एस. की धारा 103(1), 3(5) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
थाना हाटपिपल्या पुलिस द्वारा इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles