शरद पूर्णिमा के अवसर पर डांस प्रतियोगिता दिनांक 6/ 9/2025 को नगर सतवास में।
भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
नगर सतवास में शरद पूर्णिमा के अवसर पर आज रात्रि आठ बजे सद्भावना क्लब के द्वारा आयोजित डांस प्रतियोगिता आज राजीव चौक पर आयोजित की जा रही है सद्भावना क्लब के कोषाध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि इसमें प्रथम पुरस्कार 21121रुपए रुचि मार्केटिंग विक्रेता झांझरी प्रोडक्शन एवन अगरबत्ती के द्वारा एवं द्वितीय पुरस्कार अनुराग जायसवाल ओर तीसरा पुरस्कार अनिल थोरी सरपंच भंडारिया साथ ही चतुर्थ पुरस्कार चंदू पटेल के द्वारा दिया जा रहा है साथ ही शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रसाद स्वरूप खीर वितरण की जाएगी।संस्था के द्वारा प्रतिवर्ष गणेश उत्सव के दौरान भव्य आयोजन किया जाता है इसी तारतम्य में आज दिनांक 6अक्टू को रात्रि आठ बजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है क्लब के अध्यक्ष अजय व्यास,विजय सिंह गौड़, रमजान खान, अनीस खान, आर्यन राय,, राजवीर सिंह गौड़ अनिल पेंटर ,अक्षत जायसवाल , अमन राठौर,जयेश सिंगी,आदि ने आयोजन को सफल बनाने का आव्हान किया है



