दुर्गाशंकर टेलर मो.95756–65407 दैनिक भविष्य दर्पण टोंक खुर्द = दामोदर नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोड़ों ने साथ में जीवन बिताने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष मनोहर लाल, सोलंकी सचिव बाबूलाल मकोडिया कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण गहलोत, सदस्य राधे श्याम जी मकोडिया ,नर्मदा प्रसाद सोलंकी ,राहुल सोलंकी ,नितेश सोलंकी, मुकेश सोलंकी ,सतीश सोलंकी ,सत्यनारायण जी सोलंकी, बबलू खुजनेर वाले सहित समाज के गणमान्य ने 17 जोड़ो द्वारा सामूहिक सम्मलेन वैदिक मंत्रों उपचार से संपन्न करवाया साथ ही सम्मेलन में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने भाग लिया और नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों से समाज में एकता और सौहार्द का संदेश फैलता है


