
नकली मावा पर रोक लगाने हेतु फूड विभाग की कार्यवाही।
भविष्य दर्पण घनश्याम भदौरिया
प्रदेश के कई शहरों में धड़ल्ले से बिक रही नकली मावे की मिठाई के कई मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन के फूड अधिकारी ,,,,,,, व सतवास तहसीलदार अरविंद दिवाकर व नायब तहसीलदार ,,राजाराम कन्नौजे के साथ संयुक्त टीम बनाकर सतवास के जोशीला रेस्टोरेंट में दीपावली पर्व पर ग्राहकों को बेची जा रही मिठाइयों के जांच हेतु कई सेंपल ले गई फूड इंस्पेक्टर ,,,,,, वही जमना स्वीटस व अन्य दुकाने के सेम्पल भी लिये गये है अब जिला मुख्यालय की रेबोरेटी जांच के बाद पता चलेगा की कौन कितना शुद्ध मिठाई बेच रहा है और कौन केमिकल युक्त मिलावटी व जानलेवा मिठाई बेच रहा है ,,,सतवास से भविष्य दर्पण की रिपोर्ट।


