भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा-गांधी उपवन आगर में बैठक का आयोजन हुआ जिसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी दिनों में हम छात्रों के बीच जाकर उनको संगठन से जोड़ेंगे एवं नवनियुक्त कार्यकरणी को नियुक्त पत्र देकर स्वागत किया पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े,एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव अंकुश भटनागर, प्रदेश एनएसयूआई आशुतोष चौकसे की सहमति से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष इमरान अली ने शासकीय नेहरू कॉलेज आगर अध्यक्ष पद पर कृष्णपाल आंजना, कार्यकारी अध्यक्ष जिब्राइल मुल्तानी सहित कार्यकरणी घोषित की साथ ही सीएम एक्सिलैंस स्कूल के अध्यक्ष पद पर संदीप यादव,कार्यकारी अध्यक्ष पद पर नितिन यादव सहित कार्यकरणी की घोषणा की कार्यकरणी के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया इस अवसर पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष इमरान अली,विष्णु गुर्जर,शिव यादव,विजय शर्मा उपस्थित थे।।


