भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा। भाजपा विधायक मधु गेहलोत और समिति द्वारा आगर विधानसभा क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने की दिशा में लगातार दूसरे वर्ष भी भव्य निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पिछले वर्ष जहाँ 151 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे थे, वहीं इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 551 जोड़ों तक पहुँच गई है। इन सभी कन्याओं का ससम्मान विवाह संस्कार 14 दिसंबर को सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व बागेश्वर धाम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी विषय को लेकर सोमवार को मोन्टू होटल में प्रेसवार्ता आयोजित हुई। इसमें विधायक मधु गेहलोत ने कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर सोमवार एक निजी होटल में सभी वर–वधुओं को एकत्र कर कपड़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान व संस्कार का अद्वितीय आयोजन पिछले वर्ष हुए सफल सामूहिक विवाह आयोजन के बाद इस बार सम्मेलन को और अधिक भव्य, व्यवस्थित एवं प्रेरणादायी बनाने की तैयारियाँ जोरों पर हैं।
इस अवसर पर पारंपरिक पद्धति से विवाह संस्कार,
संपूर्ण विवाह सामग्री व वस्त्र,मंच व्यवस्था,भोजन ,कन्याओं को गृहस्थ जीवन प्रारंभ हेतु आवश्यक सामग्री
निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी। यह आयोजन 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से प्रारभ होगा। जो नरवल रोड स्थित नवीन कृषि उपज मंडी में आयोजित किया जाएगा। व सुबह 11 से 12 बजे के बीच फेरे प्रारंभ किए जाएंगे। जिसमें करीबन दो लाख लोग शामिल होंगे। जिनकी भोजन प्रसादी भी होगी। और आगे बताया कि इस विवाह सम्मेलन में बिन पिता की 4 बेटियां को हेलीकॉप्टर के माध्यम से कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कराया जाएगा। इस आयोजन में लगभग 1000 से अधिक वालिंटियर सहयोगी रहेंगे।

विधायक मधु गेहलोत की इस सामाजिक पहल को लेकर आमजन में उत्साह का माहौल है। यह आयोजन अब आगर जिले में सामाजिक समरसता और सेवा-भाव की अनूठी पहचान बन जाएगी। सामूहिक विवाह—सादगी, समानता और सहयोग का संदेश विधायक मधु गेहलोत की यह पहल केवल विवाह आयोजन नहीं, बल्कि समाज में सादगी, समानता और सहयोग को बढ़ावा देने वाला महत्वपूर्ण संदेश है। इस बार आयोजित हो रहा सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़े स्तर पर धार्मिक और सामाजिक आशीर्वाद से भी भरपूर रहेगा।, जहाँ हजारों की संख्या में अतिथियों और वर–वधू परिवारों के लिए विस्तृत एवं सुव्यवस्थित व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।
14 दिसंबर को आगर जिला एक बार फिर 551 जोड़ों के मंगलमय जीवन की ऐतिहासिक शुरुआत का साक्षी बनने जा रहा है। इस भव्य आयोजन को लेकर विधायक के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में बालिकाओं को आर्शीवाद देने का आग्रह किया गया। इस प्रेसवार्ता में विधायक मधु गेहलोत, जिला महामंत्री मंयक राजपूत, भेरूसिंह चौहान, बाबुलाल बिजापारी, जिला मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया आदि उपस्थित थे।


