भविष्य दर्पण दुर्गाशंकर टेलर आगर मालवा आगर जिले की कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर का वोट अचानक आगर विधानसभा से कटकर इंदौर की विधानसभा क्रमांक—5 में मैप हो जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विजयलक्ष्मी तंवर ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर भाजपा और निर्वाचन आयोग पर मिलकर “बोट चोरी” करने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिर्फ उनका ही नहीं, बल्कि ऐसे कई लोगों का वोट बिना जानकारी के काटा जा रहा है या दूसरी विधानसभा में ट्रांसफर किया जा रहा है, जिससे आम जनता परेशान है।

जिलाध्यक्ष तंवर ने बताया कि वे जन्म से ही आगर विधानसभा क्षेत्र में निवासरत हैं और उनके सभी दस्तावेज—आधार, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र तथा स्थायी पते के प्रमाण—सब आगर के हैं। इसके बावजूद उनका नाम आगर विधानसभा से हटाकर इंदौर विधानसभा 5 में कैसे पहुंच गया, यह अपने आप में बड़ा सवाल है।

तंवर ने कहा,
“मेरे सिग्नेचर के बिना, मेरी आईडी के बिना और मेरी कोई अनुमति लिए बिना मेरा वोट आगर से इंदौर में कैसे मैप कर दिया गया? क्या यह पारदर्शी प्रक्रिया है? यह साफ तौर पर साजिश है और भाजपा इसमें निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर काम कर रही है।”
उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ उनका मुद्दा नहीं है बल्कि जिले के कई लोगों की शिकायतें कांग्रेस को मिल रही हैं, जिनके वोट बिना किसी कारण बदल दिए गए हैं। कई ऐसे मतदाता भी हैं जिनकी जानकारी के बिना उनके नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए, जिससे वे मतदान के अधिकार से वंचित होने के डर से परेशान हैं।
तंवर ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है और कांग्रेस इस मामले को न सिर्फ जिला स्तर पर बल्कि उच्च स्तर पर भी उठाएगी। उन्होंने निर्वाचन आयोग से इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि
“यदि जनता के वोट ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तो चुनाव की क्या विश्वसनीयता रह जाएगी?”
कांग्रेस जिला संगठन ने कहा है कि वे प्रभावित मतदाताओं की सूची तैयार कर आयोग को सौंपेंगे और यदि जरूरत पड़ी तो कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। दूसरी ओर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी इस मुद्दे को लेकर स्थानीय स्तर पर विरोध दर्ज कराने की बात कही है। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता गुड्डू लाला, एनएसयूआई राष्ट्रीय महासचिव व कांग्रेस जिला निर्वाचन कार्यालय प्रभारी अंकुश भटनागर,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आगर अमित अजमेरा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीजानगरी महेंद्र सिंह,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस शेख,ब्लॉक आगर प्रभारी भेरू सिंह उपस्थित थे


