कोरोना काल में भी दूध के भाव बढ़ाना ठीक नहीं- मंगेश श्रीवास्तव


उज्जैन। एक ओर न कोई सरकारीतौर पर न उज्जैन जिले की सबसे बड़ी दुग्ध विक्रेता सांची तक ने अपने भाव बढ़ाये नहीं एवं उपभोक्ताओं को कोरोना काल में राहत दी है।

यह बात इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं रहवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कुछ दुग्ध संगठनों द्वारा अपने मनमाने तरीके से खुद का फायदा देखते हुए शहर में व जिले में 2 रूपये प्रति लीटर बड़ा दिये हैं। जिसमें शहर की आम एवं सामान्य जीवन यापन करने वालों को बड़ी समस्या हो रही है। एकाएक दूध व्यापारियों द्वारा भाव बढ़ाना जनविरोधी निर्णय है। जबकि सरकारी तौर पर ऐसा कोई निर्णय नहीं हुआ। भाव बढ़ाने के इस निर्णय को तुरंत वापस करना चाहिये। इंदिरा नगर युवा विकास समिति वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव एवं रहवासियों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया कि इस ओर ध्यान दे और मन से भाव बढ़ाने वाले दुग्ध के भाव वापस हो।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles