कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा किया, कोरोना पॉजिटिव मरीजों से हालचाल पूछा

0
207

उज्जैन। कलेक्टर श्री आशीष सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने मंगलवार को शहर के जयसिंहपुरा, गोपाल मन्दिर, दशहरा मैदान और मक्सी रोड स्थित कॉलोनी में बनाये गये कंटेनमेंट क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घर के बाहर पहुंचकर उनसे हालचाल पूछा। कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों से चर्चा की। कलेक्टर ने जयसिंहपुरा में मरीज के परिजनों से कहा कि वे आइसोलेशन में रहने की हिदायत का पालन करें, समय पर दवाईयां लें। मक्सी रोड स्थित कॉलोनी में मरीज के परिजन से कलेक्टर ने पूछा कि मरीज को किस प्रकार के लक्षण हुए थे। इस पर परिजन द्वारा बताया गया कि मरीज को हल्का बुखार आया था। उसके बाद जब जांच कराई तो वे पॉजिटिव पाये गये।

कलेक्टर ने परिजन से पूछा कि उन्हें समय-समय पर दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस पर परिजन ने कहा कि उन्हें दवाई की किट उपलब्ध करा दी गई है तथा चिकित्सक द्वारा मरीज की भलीभांति देखभाल की जा रही है और दिन में दो बार फोन पर मरीज का हालचाल भी लिया जा रहा है। कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मरीज से घर में रहकर उपचार करवाने के लिये कहा तथा उन्हें घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी। कलेक्टर ने कहा कि मरीज और उसके परिजन कोविड गाईड लाइन का पालन करें। यदि कोरोना संक्रमित बाहर घुमते पाये गये तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here