भोपाल की मॉडल के नाम मिस विंटर क्वीन का ताज:- 11वीं में पढ़ने वाली ताप्ती ने शिमला में जीता दूसरा अवॉर्ड, बोली- एक्ट्रेस बनना चाहती हूं

मनाली में मिस विंटर क्वीन-2022 का टाइटल जीता है। उसे विंटर कार्निवाल में हुए फैशन शो में यह खिताब मिला। ताप्ती अब तक अपने नाम दो टाइटल कर चुकी हैं। उन्हें खिताब के साथ 50 हजार रुपए का कैश प्राइज और सिल्वर क्राउन मिला है।

11वीं क्लास में पढ़ने ताप्ती ने कहा- ‘बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना है। 2019 में लिटिल मिस इंडिया, 2018 में मिस भोपाल का खिताब भी जीता था।’ वो मिस यूनिवर्स बनना चाहती हैं। डांस का भी शौक है। ताप्ती का भोपाल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद बाद मुंबई शिफ्ट होने का प्लान है। वह टीवी शो, फिल्म और वेब सीरीज में काम करना चाहती हैं। ताप्ती के विनर बनने के पलों को फोटोज में देखिए।

ताप्ती ने शिमला में फोटोशूट भी कराया।

सभी कंटेस्टेंट के साथ ताप्ती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles