नाबालिग का अपहरण फिर हत्या, शव को चंबल नदी में फेंका

ग्वालियर जिले के डबरा ब्लॉक के आंतरी से अपहृत किशोरी के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने और शव को चम्बल नदी में फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चम्बल नदी में शव की तलाश शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि आंतरी गांव के पास स्थित कछौआ गांव से 20 दिन पहले 14 साल की किशोरी का तीन युवकों ने अपहरण कर लिया था। अपहरण कर आरोपी उसे उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद ले गए, रास्ते में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब लड़की ने घर लौटने की जिद की तो उसकी गाला दबाकर हत्या कर दी और शव को इटावा के पास चम्बल नदी में फेंक दिया।

इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और तीनों आरोपियों को बिलौआ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अजीत, आकाश और गोलू द्वारा पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। आरोपियों के अनुसार अपना जुर्म कबूल करते हुए उन्होंने बताया कि उनके द्वारा किशोरी का अपहरण किया गया था, जिसे वह ट्रक से फर्रुखाबाद ले गए। इस दौरान आरोपी अजीत ने किशोरी के साथ चलते ट्रक में कई बार दुष्कर्म कर वारदात को अंजाम दिया किशोरी ने जब घर लौटने की जिद की और आरोपियों को पुलिस कार्यवाही की धमकी दी तो किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को इटावा के पास चंबल पुल में फेंक कर ठिकाने लगा दिया।

मामले का पर्दाफाश होने के बाद एसपी अमित सांघी पुलिस टीम के साथ इटावा के पास चंबल नदी के पुल पर पहुंचे जहां गोताखोरों की मदद से चंबल नदी में किशोरी के शव की पड़ताल का मुआयना किया। शव की तलाशी अभियान बीते 24 घंटे से जारी है तलाशी अभियान के दौरान किशोरी का मोबाइल और वारदात में उपयोग की गई रजाई पुलिस को बरामद हुई है वही शव की तलाश अभी भी की जा रही है।

पुलिस पड़ताल में यह जानकारी भी सामने आई है कि किशोरी की दोस्ती वारदात के मुख्य आरोपी अजीत से थी। इसी दोस्ती का फायदा उठाकर आरोपी ने किशोरी का अपरहण किया फिर दुष्कर्म और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles